खेल

एजबेस्टन टेस्ट: तीसरे दिन भारत ने दूसरी पारी में बनाए 3 विकेट पर 125 रन, 257 रनों की बढ़त

एजबेस्टन। भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच एजबेस्टन (Edgbaston Test) में खेले जा रहे पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। भारत (India) ने अपनी दूसरी पारी (second innings) में तीन विकेट पर 125 रन बना लिए हैं। चतेश्वर पुजारा (Chateshwar Pujara) 50 और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 30 रन बनाकर क्रिज पर डटे हैं।

भारत ने अपनी पहली पारी में 416 रन बनाए थे और इंग्लैंड को पहली पारी में 284 रन पर समेट दिया था। इससे भारत को 132 रन की बढ़त मिली थी। इस लिहाज से भारत की दूसरी पारी में अब कुल बढ़त 257 रन की हो चुकी है।


भारत की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शुभमन गिल पहले ही ओवर में एंडरसन की गेंद पर स्लिप पर जॉनी बेयरस्टो को कैच दे बैठे। गिल चार रन ही बना सके। इसके बाद चतेश्वर पुजारा ने हनुमा विहारी के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन विहारी भी मैदान पर ज्यादा देर नहीं टिक सके। विहारी 11 रन बनाकर आउट हो गए। विहारी के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। कोहली 20 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद पुजारा ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। तीसरे दिन के आखिरी ओवर में पुजारा ने अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने 139 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। इस तरह दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने तीन विकेट पर 125 रन बना लिए हैं और भारत की कुल बढ़त 257 रन हो गई है।

इससे पहले भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी को 284 रन पर समेट दिया था। भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे। इस लिहाज से भारत को 132 रनों की बढ़त मिली। पहली पारी में इग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो ने 106 रनों की शतकीय पारी खेली। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

क्या जोड़ता है नीरज चोपड़ा-ऋषभ पंत को

Mon Jul 4 , 2022
– आर.के. सिन्हा ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा और चमत्कारी क्रिकेटर ऋषभ पंत उस भारत की नुमाइंदगी करते हैं, जो विश्वास से लबरेज है। वह अपने हिस्से के आसमान को छू लेना चाहते हैं । ये दोनों उस नए भारत से संबंध रखते हैं जो अपनी विरोधी टीम के खिलाड़ियों की आंख में आंख डालकर खेलना […]