img-fluid

बढ़त के साथ बंद हुआ घरेलू बाजार, सेंसेक्स में 347.42 अंक की तेजी

December 07, 2020

मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक लगातार पांचवें दिन बढ़त के साथ बंद हुए।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 347.42 अंक यानी 0.77 प्रतिशत की मजबूती के साथ 45,426.97 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 97 अंक यानी 0.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,355.75 के स्तर पर बंद हुआ है।

सबसे ज्यादा तेजी मिडकैप सूचकांक में रहा और यह एक प्रतिशत चढ़ा। निफ्टी बैंक भी 30,200 के पार बंद हुआ है। फार्मा, एफएमसीजी और मीडिया शेयरों में अच्छी खरीदारी रही।

निफ्टी में यूपीएल का शेयर 4 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ है। एचयूएल, भारती एयरटेल और अदाणी पोर्ट के शेयरों में भी 3-3 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इसके अलावा निफ्टी बैंक इंडेक्स में बंधन बैंक का शेयर 4 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ है। एसबीआई लाइफ और नेस्ले इंडिया के शेयरों में 1-1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट रही। कोटक बैंक और जेएसडब्लू स्टील के शेयर भी 1-1 प्रतिशत नीचे बंद हुए। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) आज 181 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा गया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • MSP 1868 रुपए प्रति क्विंटल किया तय, मगर किसान 1100 रुपए क्विंटल धान बेचने को मजबूर

    Mon Dec 7 , 2020
    गया। नए कृषि कानून और न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाये जाने समेत कई मुद्दों को लेकर देश की राजधानी समेत विभिन्न राज्यों में आन्दोलन हो रहें हैं। बिहार सरकार ने धान के लिए 1868 रूपया न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया है, लेकिन गया जिला में अभी सरकारी स्तर पर धान की खरीददारी शुरू नहीं हो पायी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved