
इन्दौर। सुपर 100 योजना के अच्छे परिणामों से शिक्षा विभाग गद्गद् हो गया है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने विभाग के अधिकारियों को बधाई दी और इस योजना का विस्तार करने को कहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा गरीब व मध्यम वर्ग के होनहार विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सके।
प्रदेशभर में सुपर 100 योजना की हाल ही में समीक्षा की गई, जिसके अच्छे परिणाम सामने आने पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्री सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है। जिला स्तर पर संचालित सुपर 100 योजना के लिए अलग से भवन होने के साथ यहां चयनित विद्यार्थियों के लिए छात्रावास की व्यवस्था भी रहती है। इन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां विशेषज्ञ शिक्षकों के माध्यम से कराई जाती है। हाल ही में योजना की समीक्षा की गई, जिसमें बताया गया कि सुपर 100 योजना के माध्यम से वर्ष 2020 में जी मेन्स में 95 में 64, जी एडवांस में 64 में से 21 और नीट की परीक्षा में 99 में से 93 बच्चे चयनित हुए हैं। यहां पढऩे वाले बच्चों को निजी कोचिंग क्लासेस की तर्ज पर अखिल भारतीय स्तर पर होने वाली परीक्षाओं की तैयारियां कराई जाती हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर अब इस योजना का विस्तार किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को योजना का फायदा मिल सके।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved