img-fluid

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह को नोटिस जारी किया चुनाव आयोग ने

November 04, 2025


पटना । चुनाव आयोग (Election Commission) ने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह को नोटिस जारी किया (Issued Notice to Union Minister Lallan Singh) । मोकामा में दिए भाषण पर राजनीतिक हंगामे के बीच चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह को नोटिस जारी किया है।


जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने सोमवार को मोकामा में प्रचार किया। जदयू ने अनंत सिंह को मैदान में उतारा है, जिन्हें पिछले दिनों जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार के लिए प्रचार कर रहे दुलार सिंह यादव की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया। अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद मोकामा में ललन सिंह और जदयू के अन्य नेताओं ने चुनाव प्रचार के लिए मोर्चा संभाला। अपने चुनावी भाषण में ललन सिंह ने कथित तौर पर कहा, “कुछ लोग हैं, उन्हें चुनाव के दिन घर से बाहर नहीं निकलने देना  है। अगर वे ज्यादा गिड़गिड़ाएं तो उन्हें अपने साथ ले जाइए और वोट देने के बाद घर वापस लाकर छोड़ दीजिए। अभी कमान संभालिए। चुनाव के लिए अब समय नहीं बचा है।”

ललन सिंह का कथित वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष हमलावर है। राजद ने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “केंद्रीय मंत्री ललन सिंह चुनाव आयोग की छाती पर बुलडोजर चढ़ाते हुए कह रहे हैं कि गरीबों को वोटिंग के दिन घर से निकलने नहीं देना है। घर में बंद कर देना है और अगर ज्यादा हाथ-पैर जोड़ेगा तो अपने साथ ले जाकर वोट गिराने देना है।” इसके साथ ही, राजद ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए।

कांग्रेस ने ‘एक्स’ पर ललन सिंह का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मोदी सरकार के मंत्री ललन सिंह का कहना है कि जो लोग भाजपा-जदयू के खिलाफ वोट करने वाले हैं, चुनाव के दिन उन्हें घर से निकलने मत दो।” कांग्रेस ने पूछा कि क्या ‘निष्पक्ष’ चुनाव आयोग इस पर कोई एक्शन लेगा या हर बार की तरह भाजपा-जदयू के नेताओं को पुचकारता रहेगा। इसी बीच, चुनाव आयोग ने ललन सिंह को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। माना जा रहा है कि ललन सिंह को उनकी विवादित टिप्पणी के लिए नोटिस भेजा गया है।

Share:

  • गरीबों के हक पर डकैती डालने वाले कभी बिहार का हित नहीं कर सकते - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

    Tue Nov 4 , 2025
    पटना । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि गरीबों के हक पर डकैती डालने वाले (Those who Rob the rights of the Poor) कभी बिहार का हित नहीं कर सकते (Can never do any good to Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved