
इंदौर। शहरी क्षेत्रों के लिए इस समय बिजली की खपत न्यूनतम स्तर पर रहती है, इसलिए बिजली बिलों की वसूली का टारगेट भी कम ही रहता है। लेकिन कंपनी ने 3 दिन पहले ही 10 करोड़ इंदौर शहर के खाते में और ज्यादा जोड़ दिए हैं। अब दिसंबर महीने में बिजली कंपनी को इंदौर शहर से 140 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है।
बिजली बिलों की वसूली के लिए हर दिन 1000 से ज्यादा बकायादारों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। अब इसमें और ज्यादा इजाफा महीने के आखिरी दिनों में देखने को मिलेगा। इसके पीछे कारण भी साफ है कि बिजली कंपनी का दिसंबर महीने का टारगेट 130 करोड़ रुपए तय किया गया था, जो 3 दिन पहले बदलकर 140 करोड़ रुपए कर दिया गया। बिजली कंपनी को अब तक इंदौर शहर के उपभोक्ताओं से 80 करोड़ रुपए मिलने की बात कही जा रही है। शहर अधीक्षण यंत्री कामेश श्रीवास्तव ने बताया कि उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं देने के साथ ही बकाया बिलों की वसूली की जा रही है। जहां तक कंपनी के टारगेट का सवाल है उसे पूरा करने के प्रयास जारी हैं। वहीं उपभोक्ताओं की शिकायतों को भी प्रमुखता से देखने के लिए हर झोन पर व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved