खेल

ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, दूसरे टेस्ट से बाहर वॉर्नर समेत 2 खिलाड़ी

भारत (India) के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia) को बड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) और तेज गेंदबाज शॉन एबॉट (Sean Abbott) दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। दोनों ही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे और अपनी रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे थे। हालांकि, दोनों के इस टेस्ट से बाहर होने का मुख्य कारण कोरोनावायरस है। दोनों ही खिलाड़ी कुछ दिन पहले तक सिडनी (Sydney) में थे, जहां कोरोनावायरस के नए मामले आने के बाद तहलका मचा हुआ है।

डेवि़ड वॉर्नर को भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान ग्रोइन में चोट लग गई थी, जिसके चलते वह आखिरी वनडे, टी20 सीरीज और पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। वहीं तेज गेंदबाज शॉन एबॉट भारत के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। दोनों ही खिलाड़ी सिडनी में अपने परिवार के साथ थे और रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे थे, जिसके चलते वह टीम के बायो-सिक्योर बबल से बाहर हो गए थे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार 23 दिसंबर को दोनों खिलाड़ियों के मेलबर्न टेस्ट से बाहर होने की जानकारी दी। बोर्ड ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि कोरोना को लेकर बनाए गए बायो-सिक्योरिटी प्रोटोकॉल के कारण दोनों खिलाड़ियों को इस टेस्ट में शामिल नहीं किया जा सकता था।

CA के बताया, “वॉर्नर और एबॉट ने अपनी चोट से उबरने के लिए टीम के बायो-सिक्योर माहौल से बाहर सिडनी में अपना वक्त गुजारा। हालांकि, दोनों ही खिलाड़ी NSW (न्यू साउथ वेल्स) स्वास्थ्य विभाग की ओर से तय किए गए हॉटस्पॉट में नहीं थे, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बायो-सिक्योरिटी प्रोटोकॉल उन्हें बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम के साथ जुड़ने की इजाजत नहीं देते।”

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह भी साफ किया कि चोट से उबर रहे वॉर्नर अभी पूरी तरह से फिट नहीं हो सके हैं और दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाते। लेकिन एबॉट अपनी चोट से उबर गए हैं और दूसरे टेस्ट में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हो सकते थे। दोनों ही खिलाड़ी अब 7 जनवरी से होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए टीम के साथ जुड़ेंगे। इन दोनों के बाहर होने के बावजूद CA ने टीम में किसी और खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है। माना जा रहा है कि एडिलेड टेस्ट में जीत दर्ज करने वाली प्लेइंग इलेवन ही मेलबर्न में भी उतरेगी।

Share:

Next Post

एनआरआई को भडक़ाने का वीडियो वायरल

Wed Dec 23 , 2020
आईजी से लेकर टीआई तक शिकायतें इंदौर। सोशल मीडिया पर एनआईआर लोगों के लिए वीडियो बनाने वाले के खिलाफ आईजी योगेश देशमुख से लेकर टीआई तक शिकायतें की गई हैं। शिकायतकर्ता मुकेश पिता रामचंद्र वर्मा निवासी पीपल्याराव ने शिकायत में बताया कि बायपास स्थित तेजाजी नगर थाने के समीप करीब 16 हजार स्क्वेयर फीट जमीन […]