व्‍यापार

एलन मस्क, पिचाई, बेजोस आएंगे विशाखापत्तनम? जगन मोहन रेड्डी ने भेजा ये खास इंविटेशन

नई दिल्ली: हाल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और अडानी ग्रुप के करन अडानी के साथ हुई मुलाकात की खूब चर्चा रही. वहीं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने इससे आगे बढ़कर टेस्ला के चीफ एलन मस्क, ऐपल के चीफ टिम कुक, अमेजन के चीफ जेफ बेजोस और गूगल के चीफ सुंदर पिचाई को विशाखापत्तनम आने का खास न्यौता भेजा है.

आंध्र प्रदेश सरकार 3 और 4 मार्च को कोस्टल सिटी विशाखापत्तनम में ग्लोबल इंवेस्टर समिट आयोजित करने जा रही है. राज्य में बड़े स्तर पर निवेश आकर्षित करने के लिए जगन मोहन रेड्डी सरकार जी-तोड़ मेहनत कर रही है.

पीएम मोदी, मंत्रियों को भी निमंत्रण
आंध्र सरकार ने इस सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ 15 केंद्रीय मंत्रियों को भी निमंत्रण भेजा है. वहीं 15 मुख्यमंत्री को भी कार्यक्रम में बुलाया गया है. इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से 44 ग्लोबल इंडस्ट्रियलिस्ट और 53 भारतीय उद्योगपतियों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है. साथ ही कई देशों के राजदूत भी कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं.

राज्य सरकार ने मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, आनंद महिंद्रा, कुमार मंगलम बिड़ला, आदि गोदरेज, रिशद प्रेमजी और एन. चंद्रशेखरन को न्यौता भेजा है. वहीं आगंतुकों की सूची में अमेजन के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन जेफ बेजोस और सैमसंग के सीईओ ओ. ह्यून वोन भी शामिल हैं.


‘एडवांटेज आंध्र प्रदेश’ होगी थीम
मई 2019 में सत्ता संभालने के साथ ही जगन मोहन रेड्डी की सरकार ने राज्य में निवेश बढ़ाने की कोशिशें शुरू कर दी थीं. इसके लिए विजयवाड़ा में एक बड़ा डिप्लोमेटिक आउटरीच कार्यक्रम भी किया गया था. अब राज्य सरकार ग्लोबल इंवेस्टर समिट में ‘एडवांटेज आंध्र प्रदेश’ की थीम को बड़े स्तर पर लोगों के सामने रखेगी.

वाईएसआर कांग्रेस के सांसद वी. विजयसाई रेड्डी ने कहा कि 2022 में आंध्र प्रदेश राज्य सरकार ने 1,26,750 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी है. इसमें से 81,000 करोड़ रुपये ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स में लगाए जाने हैं. 2023 हमारे लिए और भी बड़ा होगा, हमने ग्लोबल इंवेस्टर समिट को सफल बनाने में अपनी सारी ताकत झोंक दी है.

ग्लोबल इंवेस्टर समिट को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार दिल्ली में 10 से 14 जनवरी के बीच एक रोडशो करेगी. जबकि मुंबई में ऐसा ही रोड शो 3 फरवरी होगा. वहीं बेंगलुरू, चेन्नई और हैदराबाद के कार्यक्रम की तारीख अभी पक्की नहीं हुई है.

Share:

Next Post

झारखंड सरकार के फैसले के विरोध में अनशनरत एक और जैन मुनि का जयपुर में निधन

Fri Jan 6 , 2023
जयपुर । झारखंड सरकार (Jharkhand Government) के फैसले के विरोध (Protest Aainst Dcision) में जयपुर में (In Jaipur) अनशनरत (Fasting) एक और जैन मुनि (Another Jain Muni) समर्थ सागरजी (Samarth Sagarji) का निधन (Passes Away) हो  गया । वो 25 दिसंबर से श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित करने के झारखंड सरकार के फैसले […]