img-fluid

एलन मस्क ने कहा, फेक अकाउंट की दें जानकारी, नहीं ट्विटर डील कैंसिल

June 07, 2022

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर आदमी और अमेरिकी कार कंपनी टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) अपने ट्विटर बयान को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन इस बार वे खुद ट्विटर (Twitter) डील को लेकर सीधे तौर पर धमकी देते नजर आ रहे हैं। एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर (Twitter) डील को कैंसिल करने तक की बात कही है।



बता दें कि एलन मस्क (Elon musk) ट्विटर डील को कैंसिल कर सकते हैं। दुनिया के सबसे अमीर शख्स मस्क का मानना है कि ट्विटर स्पैम और फर्जी खातों के बारे में जानकारी नहीं देकर उनके विलय समझौते का उल्लंघन कर रहा है। बता दें कि एलन मस्क ने सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर से स्पैम या फेक अकाउंट की डिटेल्स शेयर करने की मांग की थी।


(बता दें कि मस्क ने पिछले दिनों लगभग 44 अरब डॉलर में माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर का अधिग्रहण करने की घोषणा की थी।
न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक मस्क ने ट्विटर पर अपने डेटा छिपाने का आरोप लगाया है. मस्क के वकीलों ने सोमवार को ट्विटर के नाम लिखी एक चिट्ठी में डील कैंसिल करने की धमकी दी है। यह चिट्ठी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन यानी एसईसी (SEC) में ट्विटर की सोमवार की फाइलिंग में शामिल है। चिट्ठी में कहा गया है कि मस्क ने 9 मई से लेकर अब तक बार-बार फेक अकाउंट्स के बारे में जानकारी मांगी, ताकि वे इस बात का आंकलन कर सकें कि ट्विटर के कुल 229 मिलियन एकाउंट्स में कितने फेक हैं, लेकिन सोशल मीडिया कंपनी ने उन्हें यह जानकारी मुहैया नहीं कराई।

बता दें कि प्री-मार्केट ट्रेडिंग में ट्विटर के शेयर 5.5% गिरकर 37.95 डॉलर पर थे। ट्विटर में पारदर्शिता की पुरजोर वकालत करने वाले मस्क शुरू से ही इस सोशल मीडिया मंच को फर्जी खातों से मुक्त करने की बात करते रहे हैं। ट्विटर के पास करीब 22.9 करोड़ यूजर्स हैं।

Share:

  • भ्रष्टाचार मामले में पूर्व कांग्रेस मंत्री धर्मसोत गिरफ्तार

    Tue Jun 7 , 2022
    चंडीगढ़। पंजाब में भगवंतमान की सरकार (God’s government in Punjab) अब धीरे-धीरे एक्‍शनमोड में दिखती नजर आ रही है। रिश्‍वत मामले (bribery case) में जहां आम आदमी पार्टी के एक मंत्री की कुर्सी चली गई तो वहीं अब पूर्व वन मंत्री और कांग्रेस नेता साधु सिंह धर्मसोत (Sadhu Singh Dharamsot) को राज्य के सतर्कता ब्यूरो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved