img-fluid

Box Office पर ‘इमरजेंसी’ को मिला फायदा, ‘फतेह’ की हालत खराब

January 20, 2025

मुंबई। बॉक्स ऑफिस रविवार की रिपोर्ट में इमरजेंसी (Emergency) के कलेक्शन में सुधार देखने को मिला है। वहीं, फतेह (Fateh) की हालत और खराब हो गई है।

जनवरी में कई सारे बड़े सितारों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपनी दस्तक दे चुकी हैं। इसमें से कई फिल्में फ्लॉप साबित हुईं, कई फिल्म हिट साबित हुई। इस दिनों बॉक्स ऑफिस पर इमरजेंसी, आजाद, गेम चेंजर, फतेह रिलीज हो चुकी हैं। आइए जानते हैं कि रविवार को किस फिल्म ने कितनी कमाई की।

इमरजेंसी
इमरजेंसी में कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने खुद ही किया है। सत्य घटना पर आधारित इस फिल्म में कंगना की तारीफ समीक्षकों ने खूब की, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कमाल दिखाती नजर नहीं आ रही है। फिल्म की रिलीज को तीन दिन हो गए। फिल्म ने पहले दिन 2 करोड़ 50 लाख रुपये, दूसरे दिन 3 करोड़ 60 लाख रुपये, तीसरे दिन 4 करोड़ 35 लाख रुपये की कमाई की है। फिल्म ने अब तक 10 करोड़ 45 लाख रुपये की कमाई की है।



आजाद
राशा थडानी और अमन देवगन की डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर सकी है। फिल्म की ओपनिंग तो कुछ खास नहीं रही। फिल्म की रिलीज को तीन दिन हुए हैं, इन तीन दिनों फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 4 करोड़ 65 लाख रुपये की कमाई की है।

गेम चेंजर
राम चरण अभिनीत फिल्म का नाम गेम चेंजर तो है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अपना अच्छा गेम बनाने में नकामयाब नजर आ रही है। फिल्म फिल्म बजट हद से ज्यादा होने की वजह से यह 100 करोड़ कमाने के बाद भी फ्लॉप हो चुकी है। फिल्म ने 10वें दिन 2 करोड़ 50 लाख रुपये की कमाई की है। फिल्म ने 125 करोड़ 30 लाख रुपये का कुल कमाई की है।

फतेह
सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी है। फिल्म ने 10वें दिन 47 लाख रुपये कमाए हैं। इसी के साथ 10 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 12 करोड़ 17 लाख रुपये हो गया है।

पुष्पा 2
पुष्पा 2 का जादू बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस फिल्म की रिलीज को 46 दिन हो गए हैं। रविवार को फिल्म ने 1 करोड़ 18 लाख रुपये कमाए। पुष्पा 2 की कुल कमाई 1227 करोड़ 93 लाख रुपये हो गई है।

Share:

दिल्ली चुनाव के लिए AAP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, सिसोदिया-आतिशी समेत ये नेता शामिल

Mon Jan 20 , 2025
नई दिल्‍ली । आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली चुनाव (Delhi Elections) के लिए 40 स्टार प्रचारकों (Star campaigner) की लिस्ट जारी की है। स्टार प्रचारकों की इस सूची में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, दिल्ली की सीएम आतिशी, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, पंजाब के सीएम भगवंत मान के नाम शामिल हैं। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved