
भोपाल। राज्य सरकार अब अनफिट अधिकारी एवं कर्मचारियों को 20 साल की नौकरी या 50 साल की आयु सीमा के आधार पर घर बैठाने की तैयारी में है। इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने नए सिरे से आदेश जारी किया है। जिसके तहत 20 साल की नौकरी या 50 साल उम्र पार कर चुके कर्मचारियों का परफॉर्मेंस चैक होगा। जिनकी परफॉर्मेंस ठीक नहीं है, सीआर नंबर 50 से कम हैं या फिर वे मेडिकली अनफिट हैं तो उन्हें बाहर कर सकते हैं।
यदि एक बार इलाज के बाद कर्मचारी बार-बार बीमार होता है तो उसका साल के अंत में चैकअप कराएं। ऐसे कर्मचारियों के पास 20 साल की नौकरी के बाद खुद रिटायरमेंट का ऑप्शन रहेगा। अन्यथा 25 साल की नौकरी पूरी होते ही सरकार मेडिकल चैकअप करवाकर नौकरी से निकाल देगी। हालांकि सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि जो भी होगा, नियम के अनुसार होगा। किसी भी कर्मचारी को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं होने दिया जाएगा। बता दें कि प्रदेश में ऐसे 20: 50 के फॉर्मूले में फिट बैठने वाले करीब 2 लाख कर्मचारी हैं।
ऐसे तय हो रही परफॉर्मेंस की सीआर
सीआर का नंबर गणित भी बदला गया है। कर्मचारी जब नौकरी में आया और उसके बाद के 20 सालों में उसके सीआर के अंक जोड़कर परफॉर्मेंस तय होगी। यदि 50 नंबर के कम आए तो समझ लो नौकरी खतरे में। अभी तक 3 साल की सीआर को ही जोड़ा जाता था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved