बड़ी खबर व्‍यापार

इंजीनियरिंग निर्यात अप्रैल-दिसंबर में 54 फीसदी बढ़कर 81.8 अरब डॉलर पर

नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी के दौर (during the covid-19 pandemic) में भी इंजीनियरिंग उत्पादों का निर्यात (export of engineering products) तेजी से बढ़ा है। देश से इंजीनियरिंग वस्तुओं का निर्यात (export of engineering products) वित्त वर्ष 2021-22 के पहले 09 माह (अप्रैल-दिसंबर) के दौरान 54 फीसदी बढ़कर 81.8 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इंजीनियरिंग वस्तुओं का निर्यात 52.9 अरब डॉलर रहा था। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने जारी आंकड़ों में सोमवार को यह जानकारी दी।


वाणिज्य मंत्रालय के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 में अप्रैल-दिसंबर, 2021 की अवधि में देश के कुल निर्यात में इंजीनियरिंग उत्पादों का हिस्सा 27 फीसदी से अधिक रहा। वहीं, वित्त वर्ष 2020-21 में इंजीनियरिंग निर्यात 76.62 अरब डॉलर रहा था। वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीने में ही इंजीनियरिंग क्षेत्र का निर्यात 81.8 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जबकि कोविड-19 महामारी के बावजूद यह क्षेत्र और ऊंचाई की ओर अग्रसर है।

उल्लेखनीय है कि पूंजीगत वस्तुओं के निर्यात संवर्द्धन (ईपीसीजी) की शून्य-शुल्क योजना से इंजीनियरिंग निर्यात को बढ़ाने में मदद मिली है। इंजीनियरिंग उत्पादों के क्षेत्र में धातु उत्पाद, औद्योगिक मशीनरी एवं उपकरण, वाहन और उसके कलपुर्जे, परिवहन उपकरण, साइकिल, चिकित्सा उपकरण तथा नवीकरणीय उपकरण आते हैं। इन उत्पादों के लिए देश के 5 प्रमुख गंतव्यों में अमेरिका, चीन, संयुक्त अरब अमीरात, इटली और जर्मनी शामिल हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

दिल्ली में घटे कोरोना के मामले, बीते 24 घंटे में आए 5,760 नये मामले

Tue Jan 25 , 2022
नई दिल्ली। दिल्ली (delhi) में कोरोना संक्रमण के मामलों (cases of corona infection) में लगातार कमी आ रही है। सोमवार को दिल्ली सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 5,760 नये मामले (5,760 new cases of corona) सामने आए हैं। इस दौरान 30 लोगों की मृत्यु हुई है। […]