आचंलिक

मुखिया चुनने के लिए वोटरों में जमकर दिखा उत्साह

  • विदिशा के 39 और बासौदा के 24 वार्डों में 1 लाख 86 हजार 887 मतदाता डालेंगे वोट
  • 231 मतदान केन्द्रों पर प्रत्याशियों के भाग फैसला

विदिशा। नगर पालिका परिषद विदिशा में पार्षद पद के लिए सम्पन्न हो रहे मतदान में मतदाताओं में नगर सरकार चुनने हेतु भारी उत्साह देखा जा रहा है, मतदान प्रात: 7 बजे से प्रारंभ होना था, उसके पूर्व प्रात: 6.30 बजे से ही लाइन में लगना शुरू कर दिया था. युवाओं एवं महिला मतदाताओं में विशेष उत्साह दिख रहा था, रंग बिरंगे परिधानों में मतदाता लोकतंत्र के उत्सव में मतदान के माध्यम से त्योहार मनाया रहे थे। मतदान प्रारंभ होने के पूर्व मतदान दलों ने निर्वाचन अभ्यर्थियों या उनके अभिकर्ताओं की उपस्थिति में प्रात: 6 से 7 बजे के मध्य मांकपोल संपन्न कराया। ।आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार प्रथम चरण के तहत नगरपालिका परिषद विदिशा एवं बासौदा के कुल 231 मतदान केन्द्रों पर 1 लाख 86 हजार 887 मतदाता ईव्हीएम से अपने मतों का प्रयोग करें। गौरतलब हो कि प्रथम चरण के तहत विदिशा एवं बासौदा निकाय क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो इसके लिए तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने संयुक्त रूप से दोनों निकाय क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। विदिशा नगर पालिका के कुल 39 वार्डों में 153 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसी प्रकार बासौदा नगर पालिका के कुल 24 वार्डों हेतु 78 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।

शहर के 39 वार्डों में 1 लाख 32 हजार 830 मतदाता करेंगे अपना मतदान
विदिशा नगर पालिका क्षेत्र के कुल 39 वार्डो में एक लाख 32 हजार 830 मतदाता अपने-अपने मत का प्रयोग करेंगे जिनमें 67695 पुरुष एवं 65126 महिलाएं तथा 09 अन्य मतदाता शामिल हैं।

बासौदा के 24 वार्डों में 54 हजार 57 मतदाता करेंगे मतदान
बासौदा नगर पालिका क्षेत्र के कुल 24 वार्डों में 54057 मतदाता अपने अपने मत का प्रयोग करेंगे जिनमें 27831 पुरुष एवं 26225 महिला एवं एक अन्य मतदाता शामिल हैं।


मतदानकर्मी पहुंचे मतदान केन्द्रों पर
नगरीय निकाय आम निर्वाचन तहत प्रथम चरण का आज 6 जुलाई को नगरपालिका परिषद विदिशा एवं बासौदा के मतदान केन्द्रों पर सुबह सात बजे से शुरू होगा। संबंधित मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त पीठासीन अधिकारी के अलावा मतदान दल अधिकारी क्रमांक एक, दो, तीन, चार संबंधित मतदान केन्द्र पर पहुंचने की ओके रिपोर्ट प्राप्त हुई है। वहीं नगरीय निकाय क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त मतदान दलकर्मियों को पांच जुलाई की प्रात: निर्वाचन सामग्री का वितरण कार्य शुरू हुआ था जिसका प्रेक्षक एसएन रूपला, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला के अलावा अन्य अधिकारियों के द्वारा विदिशा एवं बासौदा क्षेत्र के निर्वाचन सामग्री वितरण स्थलों पर पहुंचकर जायजा लिया है।

पहचान पत्र होने पर ही मत देने का अधिकार मिलेगा
मतदान हेतु बीस साक्ष्य मान्य किए गए हैं उनमें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदाय किया गया मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड/नीला राशन कार्ड/पीला राशन कार्ड, बैंक/किसान /डाकघर पासबुक, शस्त्र लाइसेंस, फोटो युक्त सम्पत्ति दस्तावेज जैसे पट्टा, रजिस्ट्रीकृत विलेख आदि, विकलांगता प्रमाण-पत्र, निराश्रित प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आयकर पहचान पत्र (पी.ए.एन. कार्ड), राज्य/केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्योगिक संस्थानों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले सेवा पहचान पत्र, छात्र पहचान पत्र, सक्षम प्राधिकारियों द्वारा जारी अ.जा./अ.ज.जा./अन्य पिछड़ा वर्ग/अधिवासी प्रमाण-पत्र, पेंशन दस्तावेज जैसे कि भूतपूर्व सैनिक पेंशन अदायगी आदेशध्भूतपूर्व सैनिक विधवाध्आश्रित प्रमाण-पत्र, रेलवे पहचान-पत्र, स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र, फोटायुक्त आधार कार्ड, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी फोटोयुक्त मतदाता पर्चा, राज्य निर्वाचन आयोग के चुनाव एप जनित ई-फोटोयुक्त मतदाता पर्ची, बायोमेट्रिक डिवाईस पर आधार नम्बर से पहचान शामिल हैं।

निकाय मतदान तिथि को सामान्य अवकाश घोषित
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि नगरीय निकाय आम निर्वाचन मतदान प्रथम चरण आज छह जुलाई को सम्पन्न होगा। उल्लेखित तिथि को नगरपालिका परिषद विदिशा एवं बासौदा में सामान्य अवकाश घोषित करने का आदेश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किया गया है।

आदर्श व पिंक मतदान केन्द्रों पर सुगम प्रबंध
राज्य निर्वाचन आयोग की पहल पर नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत नगरपालिका परिषद विदिशा एवं बासौदा में क्रमश: 5 – 5 आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गया। इस मतदान केन्द्र पर आम मतदाताओं को छोड़कर वृद्ध एवं दिव्यांगों के लिये अतिरिक्त सुगम मतदान कराने की सुविधा प्रदान की गई। इसके साथ ही आदर्श मतदान केन्द्र पर जिन महिलाओं के साथ छोटे-छोटे बच्चे आये हुये थे, उनके लिये गुब्बारों के प्रबंध किए गए हैं।

Share:

Next Post

प्रत्याशियों का भाग्य मत पेटियों में बंद, 17 जुलाई को होगी मतगणना

Wed Jul 6 , 2022
मतदाता निर्भीक होकर करें मतदान : कलेक्टर नगरीय निकाय प्रथम चरण मतदान आज, 37 वार्डो में 195 मतदान केंद्रों में 1,52,296 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग मतगणना, परिणाम की घोषणा 17 जुलाई को गुना। नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 अंतर्गत प्रथम चरण में गुना नगरीय निकाय का मतदान 6 जुलाई को प्रात: 7 बजे से […]