
रायसेन। विश्व प्रसिद्ध बौद्ध तीर्थ स्थल सांची में 29 नवम्बर को महाबोधि महोत्सव का आयोजन नहीं होगा, लेकिन राष्ट्रीय संरक्षित स्मारक बुद्धिस्त स्तूपा में प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
बता दें कि प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सांची (World famous sanchi stupa) में प्रत्येक वर्ष नवम्बर माह में अंतिम रविवार को दो दिवसीय महाबोधि महोत्सव एवं सॉची मेले का आयोजन किया जाता है, लेकिन कोरोना महामारी के दृष्टिगत इस बार इस आयोजन को स्थगित कर दिया गया है। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि महाबोधि सोसायटी के प्रस्ताव अनुसार इस बार प्रतीकात्मक रूप से 29 नवम्बर को एक दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 29 नवम्बर को प्रातः 07.30 बजे पवित्र अवशेषों को निकाला जाएगा, प्रातः 08.30 बजे पंचशील और सूत्र कार्यक्रम तथा प्रातः 10 बजे महापूजा का आयोजन होगा। इसके पश्चात दोपहर 12.30 बजे कार्यक्रम का समापन होगा। इस दौरान यहां पर्यटकों का प्रवेश नि: शुल्क रहेगा। आयोजन में कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिये गये हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved