• img-fluid

    अतीक अहमद के मरने के बाद भी ‘बाबा’ नहीं छोड़ रहे पीछा, 50 करोड़ रुपये की संपत्ति हुई सरकारी

  • July 17, 2024

    प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की अपराध से अर्जित करीब 50 करोड़ (50 Crores) रुपये मूल्य की कुर्क (Attachment) की गई बेनामी संपत्ति (Benami Property) को न्यायालय (Court) ने राज्य सरकार के पक्ष में निहित कर दिया है। जिला शासकीय अधिवक्ता ने बताया कि अतीक अहमद ने अपराध की कमाई से यह संपत्ति लालापुर के राजमिस्त्री हूबलाल ने नाम पर खरीदी थी। लगभग 2.377 हेक्टेयर भूमि की उस समय कीमत 12.42 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर थी।


    उन्होंने बताया कि हूबलाल के नाम पर जमीन का बैनामा करते समय अतीक अहमद द्वारा कहा गया था कि जरूरत पड़ने पर इस जमीन का बैनामा वह अपने नाम करा लेगा। अग्रहिर ने कहा कि पुलिस आयुक्त न्यायालय द्वारा इस संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत कुर्क किया गया और जवाब दाखिल करने के लिए तीन महीने का समय दिया गया। लेकिन इस तीन महीने के भीतर संबंधित पक्ष द्वारा जमीन के पक्ष में कोई साक्ष्य नहीं पेश किया गया।

    उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस आयुक्त न्यायालय ने इस मामले में पत्रावली को न्यायालय (गैंगस्टर) के पास भेज दिया। मंगलवार को न्यायाधीश ने पुलिस आयुक्त की कार्यवाही को उचित और न्यायसंगत माना और अपराध से अर्जित इस बेनामी संपत्ति को राज्य सरकार के पक्ष में निहित कर दिया। पुलिस के मुताबिक, अतीक के खिलाफ गैंगस्टर कानून के तहत दर्ज मुकदमे की विवेचना के दौरान पता चला कि एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में हूबलाल के नाम पर अतीक की संपत्ति है।

    Share:

    शरद पवार की पार्टी में शामिल हो गए अजित पवार खेमे के दो दर्जन पार्टी पदाधिकारी

    Wed Jul 17 , 2024
    पुणे । अजित पवार खेमे (Ajit Pawar camp) के दो दर्जन पार्टी पदाधिकारी (Two dozen Party Officials) शरद पवार की पार्टी में शामिल हो गए (Joined Sharad Pawar’s party) । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार को बड़ा झटका लगा है। पुणे में पिंपरी-चिंचवाड़ के करीब दो दर्जन पार्टी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved