img-fluid

आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में मिली राहत, जानें अपने शहर के दाम

August 11, 2020

नई दिल्ली. आज एक बार फिर तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं किया है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिल रहा है। कोविड के फिर से जोर पकड़ने और अमेरिका-चीन कारोबारी विवाद के चलते कच्चे तेल का बाजार भी पस्त है. यही कारण है कि घरेलू बाजार में शांति बनी हुई है।

आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.43 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, डीजल की कीमत 73.56 रुपये प्रति लीटर है। आईओसीएल की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत क्रमश: 82.05, 87.19 और 83.63 रुपये प्रति लीटर है. डीजल की बात करें, तो इन महानगरों में इसका दाम क्रमश: 77.06, 80.11 और 78.86 रुपये है। जबकि बेंगलुरु में पेट्रोल 83.11 रुपये प्रति लीटर डीजल 77.88 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से आज भी बिक रहा है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • एनएसएफ ने बोर्ड आफ स्कूल एजूकेशन में घोटाले का पर्दाफाश किया

    Tue Aug 11 , 2020
    जम्मू। नेशनल सेक्युलर फोरम ने जम्मू कश्मीर बोर्ड आफ स्कूल एजूकेशन में बड़े घोटाले का पर्दाफाश करते हएु कहा कि मौजूदा चेयरपर्सन प्रो. वीना पंडिता और पूर्व शिक्षा मंत्री के बीच सांठगांठ के कारण ही उत्तर पुस्तिका लेकर भागने वाले उम्मीदवार को परीक्षा की अनुमित दी गई। फोरम के प्रधान डॉ. विकास शर्मा ने पत्रकार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved