img-fluid

आज भी नहीं बदली petrol-diesel prices, जानिये दाम

March 09, 2021

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol-diesel price) मंगलवार को लगातार 10वें दिन स्थिर बने हुए हैं. लेकिन, अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में कच्चे तेल (Crude oil) के भावों में बढ़त देखी जा रही है. जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि आने वाले समय में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़त से इनकार नहीं किया जा सकता है. तेल के दाम बढ़ने से आगे महंगाई और बढ़ने की आशंका दिख रही है।


पिछले सत्र में कच्चे तेल में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आने के बाद आज फिर से तेजी लौटी है. इंडियन ऑयल (Indian oil website) की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 91.17 रुपये, 91.35 रुपये, 97.57 रुपये और 93.11 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बने हुए हैं. डीजल की कीमतें भी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में स्थिरता के साथ क्रमश: 81.47 रुपये, 84.35 रुपये, 88.60 रुपये और 86.45 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई हैं. Also Read – Petrol-diesel price: पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने पर विचार कर रही सरकार, ईंधन के दाम जल्द घटने के आसार!

अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड के मई डिलीवरी कांट्रैक्ट में मंगलवार को बीते सत्र से 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 68.75 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था. बीते सत्र में ब्रेंट का भाव 71 डॉलर प्रति बैरल के पार जाने के बाद तीन फीसदी से ज्यादा टूटकर 68.10 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था.

जानिये कहां क्या हैं पेट्रोल और डीजल के दाम
दिल्ली- पेट्रोल – 91.17 रुपये/लीटर, डीजल -81.47 रुपये/लीटर
मुंबई – पेट्रोल – 97.57 रुपये/लीटर, डीजल – 88.60 रुपये/लीटर
चेन्नै – पेट्रोल – 93.17 रुपये/लीटर, डीजल – 86.45 रुपये/लीटर
कोलकाता – पेट्रोल – 91.35 रुपये/लीटर, डीजल – 84.35 रुपये/लीटर
भोपाल – पेट्रोल – 99.21 रुपये/लीटर, डीजल – 89.76 रुपये/लीटर
रांची – पेट्रोल – 88.54 रुपये/लीटर, डीजल – 86.12 रुपये/लीटर
बेंगलुरु – पेट्रोल – 94.22 रुपये/लीटर, डीजल – 86.37 रुपये/लीटर
पटना – पेट्रोल – 93.48 रुपये/लीटर, डीजल – 86.73 रुपये/लीटर
चंडीगढ़ – पेट्रोल – 87.73 रुपये/लीटर, डीजल – 81.17 रुपये/लीटर
लखनऊ- पेट्रोल – 89.31 रुपये/लीटर, डीजल – 81.85 रुपये/लीटर

इस कारण घटती-बढ़ती है पेट्रोल डीजल की कीमत
अंतर्राष्ट्रीय ईंधन बाजार में पेट्रोल डीजल की कीमत में बदलाव का असर सीधा घरेलु बाजार पर देखने को मिलता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.

रोजाना सुबह 6 बजे बदलती है कीमत
बता दें कि रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.

Share:

  • ISL-7-सेमीफाइनल-1, सेकेंड लेग : Goa को हराकर पहली बार फाइनल में पहुंची Mumbai

    Tue Mar 9 , 2021
    गोवा। मुम्बई सिटी एफसी (Mumbai City FC) ने सोमवार को पहली बार हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के फाइनल में जगह बना ली। मुम्बई ने बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडिमय में खेले गए सातवें सीजन के पहले सेमीफाइनल के दूसरे लेग में पेनाल्टी शूटआउट में एफसी गोवा (FC Goa) को 6-5 से हराया। मुम्बई और गोवा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved