मनोरंजन

सबकुछ दांव पर लगा Vicky Kaushal ने चुनी थी एक्टिंग की राह

मुंबई। बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने अपने फिल्मी करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं और कुछ ही सालों में उन्होंने नेशनल अवॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) का जन्म मुंबई के मलाड के एक चॉल में हुआ था. उनके पिता शाम कौशल (Sham Kaushal) बॉलीवुड के जाने-माने एक्शन डायरेक्टर हैं. शायद अपने पिता से ही फिल्मों में काम करने की जिज्ञासा विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के अंदर जगी.
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने काफी समय तक एक्टिंग की पढ़ाई करने के बाद डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के साथ फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ सीरीज में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया. इसके बाद उन्होंने 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘मसान’ में अपने अभिनय का जौहर दिखाने का मौका मिला. छोटे बजट की इस फिल्म से लीड रोल में डेब्यू करने वाले विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने पहली ही बार में दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ दी.



विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इंजीनियरिंग के स्टूडेंट रहे हैं. उन्होंने मुंबई के राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. हालांकि, इन सबके बावजूद विक्की कौशल (Vicky Kaushal) का रुझान बचपन से ही एक्टिंग की ओर था. वह हमेशा से अभिनय की दुनिया में ही करियर बनाना चाहते थे. इसी कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद किशोर नमित कपूर एक्टिंग एकेडमी में एडमिशन ले लिया.
‘मसान’ को नीरज घेवन ने निर्देशत किया था. मसान को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों ने भी पसंद किया. इसके बाद विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को 2016 में दो फिल्मों में नजर आए पहली फिल्म थी ‘जुबान’ और दूसरी फिल्म थी ‘रमन राघव 2.0’. इस फिल्म में उनके सामने नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) जैसे मंझे हुए कलाकार थे. हालांकि, विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने जिस खूबसूरती से अपने किरदार को पेश किया दर्शक उनके लिए तालियां बजाने को मजबूर हो गए. बस फिर क्या था विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को लगातार बड़ी फिल्मों के ऑफर मिलते चले गए.
2018 में विक्की (Vicky Kaushal) ने फिल्म ‘लव पर स्क्वायर फूट’ में काम किया. इसके अलावा ‘संजू’, ‘राजी’, ‘पिंक, ‘मनमर्जियां’ और ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में नजर आए. उरी के लिए विक्की (Vicky Kaushal) को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है. विक्की अपने रफ और टफ लुक के लिए फीमेल फैंस के बीच काफी फेमस हैं. उन्होंने ने धीरे-धीरे अपनी एक खास पहचान फैंस के बीच बना ली है.
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो सरदार उधम सिंह की बायोपिक में नजर आएंगे. इसके अलावा वे सुपरहीरो फिल्म ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ और मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही ‘सैम मानेकशॉ’ की बायोपिक फिल्म में नजर आएंगे.

Share:

Next Post

कोरोना काल में Jio का अपने ग्राहकों को तोहफा, पेश किए दो नए ऑफर

Mon May 17 , 2021
  नई दिल्ली।कोरोना (Corona) की दूसरी लहर (Second Wave) ने पूरे देश में जमकर तबाही मचाई है। इस महामारी ने हमें आर्थिक, सामाजिक और मानसिक रूप से बड़ी क्षति पहुंचाई है। लोग अपने जीवनयापन से लेकर ऑक्सीजन (Oxygen) और मूलभूत चीजों के लिए जूझ रहे हैं। इन हालातों में कालाबाजारी और मौका परस्ती की खबरें […]