
मंदिर परिसर में मचा हड़कंप
सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले के कोलगवा थाना इलाके में मंदिर में एक पूर्व सैनिक द्वारा अचानक आत्महत्या किए जाने से समूचे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। सूत्रों ने बताया है कि सतना जिले के कोलगवा थाना अंतर्गत ऐतिहासिक भर जुना के देवी मंदिर में सैकड़ों माता भक्तों के सामने एक पूर्व सैनिक तेजा सिंह आया और अपनी रिवाल्वर निकालकर अचानक अपने ऊपर ही गोली चला कर जैसे ही आत्महत्या की तो वहां मौजूद माता के भक्तों में अफरा तफरी का माहौल मच गया। बताया गया है कि खुद को गोली मारने से पहले पूर्व सैनिक तेजा सिंह ने वहां मौजूद कई माता भक्तों से सामान्य रूप से मिला और देखते ही देखते अपनी ही बंदूक से खुद को गोली मारकर अचानक सुसाइड कर लिया। इस हादसे से वहां मौजूद लोगों के होस उड़ गए। इस हादसे के बाद मंदिर परिसर में मातम पसर गया है। मंदिर परिसर में पूर्व सैनिक तेजा सिंह द्वारा गोली मारकर आत्महत्या किए जाने की सूचना जैसे ही थाना पुलिस को मिली तो वहां जल्द ही पुलिसकर्मी पहुंच गए। पुलिस ने मौके पर ही आत्महत्या के कारणों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भी जिला अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस अब जांच के दौरान यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर कार पूर्व सैनिक तेजा सिंह ने किस वजह से आत्महत्या की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved