
सीधी। सीधी जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र की एक महिला दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए 15 दिनों से भटक रही है। लेकिन, उसकी शिकायत अब तक दर्ज नहीं की गई है। अब पीड़िता महिला ने एसपी कार्यालय में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता के अनुसार, आरोपी व्यक्ति ने उसे शादी का झांसा देकर आठ साल तक शारीरिक संबंध बनाए। जब उसने शादी की बात कही तो आरोपी ने इनकार कर दिया। साल 2024 में महिला के पिता ने उसकी शादी कर दी।
इसके बाद भी आरोपी ने महिला के निजी वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसका शोषण करता रहा। आरोपी कभी महिला को इंदौर तो कभी बैढ़न बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। इससे परेशान होकर महिला ने अमिलिया थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन वहां महिला अधिकारी न होने के कारण मामला दर्ज नहीं किया गया। उसे महिला थाने में जाने की सलाह दी गई, लेकिन वहां भी उसकी शिकायत नहीं सुनी गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved