img-fluid

यूक्रेन के विदेश मंत्री से एस जयशंकर की मुलाकात, रूस से युद्ध के समाधान पर हुई चर्चा

  • February 15, 2025

    डेस्क: यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा ने शुक्रवार (17 फरवरी) को विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ अपनी बैठक के लिए आभार व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने  व्यापार, प्रौद्योगिकी, कृषि और सुरक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत के साथ सहयोग को आगे बढ़ाने में साझा रुचि पर जोर दिया.

    विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को जर्मनी के म्यूनिख में म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन (MSC) के मौके पर सिबिहा के साथ बैठक की. एस जयशंकर और सिबिहा ने यूक्रेन संघर्ष के समाधान की दिशा में चल रहे प्रयासों पर चर्चा की.


    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा ने लिखा, “मैं हमारी सार्थक बैठक के लिए डॉ. एस जयशंकर को धन्यवाद देता हूं. हम भारत के साथ संबंध विकसित करने और व्यापार, प्रौद्योगिकी, कृषि, सुरक्षा और अन्य क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाने में रुचि रखते हैं. हम न्यायपूर्ण और स्थायी शांति लाने के लिए भारत की मजबूत वैश्विक आवाज पर भी भरोसा करते हैं.” अपनी बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग को और आगे बढ़ाने के बारे में भी बात की.

    इस मुलाकात के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज MSC 2025 के मौके पर यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा से मिलकर अच्छा लगा. इस दौरान हमने यूक्रेन संघर्ष के समाधान के लिए चल रहे प्रयासों पर चर्चा की. हमारे द्विपक्षीय सहयोग को और आगे बढ़ाने के बारे में भी बात की.”

    Share:

    'यह महापाप है', अमेरिका से आई फ्लाइट में हथकड़ी पहने भारतीयों को देख भड़कीं उमा भारती

    Sat Feb 15 , 2025
    डेस्क: अमेरिकी सैन्य परिवहन (US Military Transport) विमान सी-17 ग्लोबमास्टर III करीब 119 भारतीय नागरिकों (Indian Citizens) को लेकर आज शनिवार रात 10 बजे अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Amritsar International Airport) पर उतरेगा. इससे पहले अमेरिका का एक सैन्य विमान भारत के विभिन्न राज्यों के 104 अवैध प्रवासियों को लेकर अमृतसर पहुंचा था. डोनाल्ड ट्रंप […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved