
– राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को फेसबुक ने भेजा जवाब
नई दिल्ली। दुष्कर्म पीड़िता बच्ची के परिवार (family of rape victim girl) की पहचान उजागर करने वाले पोस्ट को लेकर फेसबुक (Facebook) ने राहुल गांधी को नोटिस (Notice to Rahul Gandhi) जारी किया है। इस बात की जानकारी फेसबुक ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो को लिखित में दी। राहुल गांधी के इंस्टाग्राम से एक पोस्ट को हटाने के मामले में फेसबुक इंडिया के प्रमुख को एनसीपीसीआर के सामने पेश होने को कहा था।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने मंगलवार को बताया कि हमें फेसबुक की तरफ से जवाब मिला है। फेसबुक ने जानकारी दी कि राहुल गांधी को नोटिस भेजकर फेसबुक से पोस्ट हटाने का निर्देश दिया था। हमें पुलिस की तरफ से अभी एक्शन टेकन रिपोर्ट नहीं मिली है। यह मामला अभी कोर्ट में लंबित है, जिसमें दिल्ली पुलिस भी पार्टी है। राहुल गांधी के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर दिल्ली की बलात्कार पीड़ित बच्ची के परिवार की पहचान उजागर करने वाली पोस्ट को हटाने के संबंध में फेसबुक को निर्देश दिए गए थे। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved