img-fluid

दिल्ली में पकड़ाया फर्जी कॉल सेंटर, 11 लोग गिरफ्तार

July 04, 2025

फरीदाबाद। दिल्ली में अवैध रूप से संचालित हो रहे एक फर्जी कॉल सेंटर (Fraud Call Center) का भंडाफोड़ किया गया और यहां बैंक कर्मचारी (Bank Employee) बनकर लोगों से धोखाधड़ी (Fraud)  करने के आरोप में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, उन्हें आरोपियों के खिलाफ देश भर के विभिन्न राज्यों से 100 से अधिक शिकायतें मिली थीं और आरोपियों ने पीड़ितों से 40 लाख रुपये से अधिक की ठगी की थी।


पुलिस को संजय कुमार द्वारा की गई ऑनलाइन शिकायत मिली थी, जिसमें बताया गया था कि किसी ने उसके क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके 33 हजार रुपये निकाल लिए हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार, उसे एक व्यक्ति ने कस्टमर केयर एजेंट बनकर उसके कार्ड में धन की सीमा बढ़ाने का वादा किया था। पुलिस ने बताया कि इसके बाद उसने एक जुलाई को शिकायत दर्ज कराई और जांच शुरू की गई।

पलवल के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शुभम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी बैंक अधिकारी बनकर अपने शिकार को फोन करते थे और क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाने के नाम पर ‘वन टाइम पासर्वड’ (ओटीपी) हासिल कर लेते थे। इसके बाद वे उनके क्रेडिट कार्ड की जानकारी का इस्तेमाल करके रुपये को अलग-अलग ‘वॉलेट’ में ट्रांसफर कर लेते थे और अपने सह-आरोपियों के जरिए ‘कॉमन सर्विस सेंटर’ (सीएससी) से रुपये निकलवा लेते थे।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान प्रदीप, मोहित, वीरेंद्र, रोहित, साक्षी, सुशबू, अविष्का, साहिल, साहिब, आयुष और नितिन के रूप में हुई है, जो सभी दिल्ली के निवासी हैं।

सिंह ने बताया, ‘‘उनसे इस अपराध नेटवर्क में शामिल अन्य सह-आरोपियों के बारे में गहन पूछताछ की जा रही है।’’ सिंह ने बताया कि पुलिस ने उनके पास से 20 मोबाइल फोन और बैंक खातों का विवरण बरामद किया है।

Share:

  • जेनरिक और ब्रांडेड दवाओं में अंतर करना होगा आसान, बदलेंगे पैकेजिंग और लेबलिंग से जुड़े नियम..

    Fri Jul 4 , 2025
    नई दिल्ली। देश के औषधि महानियंत्रक (Drugs Controller General of India- DCGI) दवाओं की पैकेजिंग और लेबलिंग (Packaging and Labeling) से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है। इसके तहत अब दवा की पैकेट पर लिखी एक्सपायरी डेट और अन्य जानकारियों को पढ़ना आसान हो जाएगा। इसका मकसद मरीजों को दवाओं के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved