• img-fluid

    मशहूर बिजनेसमैन की बेटी बनेगी शिवराज सिंह की बहू, बड़े बेटे कार्तिकेय की सगाई तय

  • September 17, 2024

    भोपाल । केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan)के घर में जल्द शहनाई गूंजने (the clarinet resonates)वाली है। उनके बड़े बेटे कार्तिकेय(Elder son Kartikeya) की बिजनेसमैन की बेटी अमानत बंसल (Amanat Bansal, daughter of)संग सगाई तय हो गई है। इसकी जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी। उन्होंने बताया की एक पिता के तौर पर उनके लिए यह खुशी का मौका है। उन्होंने लोगों से बच्चों के भावी जीवन के लिए आशीर्वाद भी मांगा। बता दें कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के छोटे बेटे कुणाल की मईमें सगाई हो चुकी है।

    शिवराज ने लिखा, ‘एक पिता के रूप में आज मेरे लिए बहुत खुशी का अवसर है। मैं, मेरी धर्मपत्नी साधना और पूरे परिवार को आप सभी से यह शुभ समाचार साझा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि मेरे बड़े बेटे कार्तिकेय की सगाई श्री अनुपम बंसल जी और श्रीमती रुचिता बंसल जी की सुपुत्री अमानत बंसल से तय हुई है। 17 अक्टूबर को कार्तिकेय और अमानत की सगाई की रस्म होगी। बच्चों को भावी जीवन के लिए आप सभी शुभकामनाएं और आशीर्वाद देकर दोनों परिवारों को अनुगृहीत करें।’

    कौन हैं अमानत बसंल

    शिवराज की होने वाली बड़ी बहू अमानत बसंल देश के जाने-माने बिजनेसमैन की बेटी हैं। उन्होंने विदेश से पढ़ाई की है। उनके पिता अनुपम बसंल लिबर्टी शूज के एग्जीक्यूटिक डायरेक्टर हैं। वहीं मां रुचिता बसंल कन्फेडरेशन ऑफ वूमेन एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया के हरियाणा चैप्टर की फाउंडर हैं। अमानत ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजिकल रिसर्ट में एमएससी की है।

    कौन हैं छोटी बहू

    रिपोर्ट्स के अनुसार, शिवराज के छोटे बेटे कुणाल की सगाई भोपाल के मशहूर डॉक्टर इंद्रमल जैन के बेटे संदीप जैन की बेटी से हुई है। कुणाल और संदीप जैन की बेटी अमेरिका में साथ पढ़ाई करते थे। इस दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ी और परिवार की मर्जी से मई में दोनों की सगाई हो गई। कुणाल राजनीति से दूर हैं और परिवार की खेती-बाड़ी एवं डेयरी के बिजनेस को संभालते हैं।

    Share:

    ईरान के सर्वोच्च नेता खामनेई के बयान पर भारत ने दी कड़ी प्रतिक्रिया, दो टूक कहा-अपने गिरेबान में झांके

    Tue Sep 17 , 2024
    तेहरान। भारत (India ) ने ईरान (Iran) के सुप्रीम लीडर (Supreme Leader) अयातुल्ला अली खामनेई (Ayatollah Ali Khamenei) के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया (Strong reaction) जाहिर की है और दो टूक कहा है कि दूसरों पर उंगली उठाने (Pointing fingers at others) से पहले ईरान (Iran) को अपने गिरेबान में झांक (Look into your lap) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved