
नीमच। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच की कृषि उपज मंडी (Neemuch Agricultural Produce Market) में बुधवार मूंगफली का कम भाव मिलने पर किसानों ने व्यापारी को पीट दिया। व्यापारी ने दौड़कर अपनी जान बचाई है। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। हंगामा शुरू होने पर एसडीएम और पुलिस को संभालना पड़ा मोर्चा। घटना का वीडियो सामने आया है।
जानकारी अनुसार मूंगफली की नीलामी के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब उपज का कम भाव लगाए जाने से नाराज किसानों का गुस्सा भड़क उठा। आक्रोशित किसानों ने एक व्यापारी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जिसके बाद व्यापारी को भागकर एक होटल की शटर के पीछे छिपकर जान बचानी पड़ी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मंडी में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एसडीएम संजीव साहू, तहसीलदार संजय मालवीय और भारी पुलिस बल को मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभालना पड़ा। किसानों को समझाइश देने में दो घंटे से अधिक समय लगा, जिसके बाद कहीं जाकर मंडी का काम दोबारा शुरू हो पाया।
बुधवार दोपहर करीब 12 बजे नीमच रेलवे स्टेशन मार्ग स्थित कृषि उपज मंडी में हुई। बताया जाता है कि मूंगफली की नीलामी चल रही थी। इसी दौरान व्यापारी ऋषि अग्रवाल ने एक किसान की उपज का अपेक्षाकृत काफी कम भाव लगाया। किसानों का कहना था कि बाहर मंडी के मुकाबले यहां जानबूझकर कम बोली लगाई जा रही थी। कम भाव सुनते ही किसान आक्रोशित हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि नाराज किसानों ने व्यापारी ऋषि अग्रवाल को पीटना शुरू कर दिया।
किसानों के अचानक हमलावर होने से व्यापारी ऋषि अग्रवाल घबरा गए। जान बचाने के लिए वह मंडी परिसर में इधर-उधर भागने लगे। किसानों का समूह भी उन्हें दौड़ाता रहा। आखिरकार व्यापारी ऋषि अग्रवाल मंडी के गेट के पास स्थित एक होटल की ओर भागे और शटर के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई। किसानों का आक्रोश देख आसपास के अन्य व्यापारी और लोग भी डर गए। घटना की जानकारी मिलते ही मंडी प्रशासन और बघाना थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved