img-fluid

निकाय चुनाव की वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की आशंका

February 16, 2021

  • भाजपा और कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत

भोपाल। मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच खींचातानी जारी है। ताजा प्रकरण वोटर्स लिस्ट की गड़बड़ी की आशंका का है, जिसको लेकर दोनों पार्टियों ने निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। भाजपा नगरीय निकाय चुनाव संचालन समिति के संयोजक उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि मतदाता सूची में संशोधन का काम चल रहा है। इन सूचियों में पिछले कांग्रेस के 15 महीने की सरकार में गड़बड़ी हुई है। पार्टी ने इसको लेकर आयोग से शिकायत की है। इधर, कांग्रेस ने भी आयोग को दी गई शिकायत में भाजपा पर वोटर लिस्ट में मन-मुताबिक नाम जुड़वाने या कटवाने का आरोप लगाया है। भाजपा के उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल के दौरान मतदाताओं के नाम काटे या जोड़े गए। वोटर लिस्ट में नाम इधर से उधर किए गए। हमने हर जिले में सदस्यों की बैठक करके इसे ठीक कराने के लिए कहा है। लेकिन इस पर बहुत आपत्ति आ रही है, जिससे दिक्कत हो रही है। यह षड्यंत्र पूर्वक किया गया है। हमारे कार्यकर्ता लगे हैं और हम सूची को संशोधन कराने की कोशिश कर रहे हैं। यदि मतदाता सूची ठीक नहीं है तो यह बड़ी तकलीफ हो जाएगी और चुनाव ठीक से नहीं हो पाएंगे।

कांग्रेस ने भी लगाया षड्यंत्र का आरोप
कांग्रेस की तरफ से भी वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की आशंका को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग में शिकायत की गई है। कांग्रेस नगरीय निकाय चुनाव के संयोजक जेपी धनोपिया ने बताया कि भाजपा वोटर लिस्ट में नामों को कटवाने के साथ नए नामों को जुड़वाने का काम कर रही है। भाजपा ने प्रदेश स्तर पर इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया है। इसलिए राज्य निर्वाचन आयोग में शिकायत की गई है। उन्होंने बताया कि पार्टी की ओर से निर्वाचन आयोग को दी गई शिकायत में कहा गया है कि जिन लोगों के नाम जोड़े गए हैं, उनका भौगोलिक वेरिफिकेशन किया जाए।

Share:

  • Samsung Galaxy F62 स्‍मार्टफोन Exynos 9825 दमदार प्रोसेसर के साथ भारत में लांच, जानें अन्‍य खास फीचर्स

    Tue Feb 16 , 2021
    लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी सेमसंग ने अपने नये व दमदार स्‍मार्टफोन Samsung Galaxy F62 को जबरदस्‍त फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च कर दिया गया है जो कि इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में Galaxy F41 के साथ दस्तक दे चुका है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved