• img-fluid

    आर्थिक मंदी की आशंका, महंगाई बढ़ी तो अगले साल ज्यादा खराब होंगे हालातः IMF

  • September 10, 2022

    नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (international monetary fund-IMF) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा (Kristalina Georgieva) ने कहा है कि 2022 के मुकाबले साल 2023 आर्थिक लिहाज से खराब हो सकता है। उन्होंने आशंका जताई कि महंगाई बढ़ने (rising inflation) से हालात ज्यादा खराब (situation worse) हो सकते हैं। हालांकि उन्होंने अपने बयान में भारत (India) की विकास दर में वृद्धि (growth rate increase) को बेहतर बताया लेकिन, चेतावनी भी दी वैश्विक मंदी पूरी दुनिया के विकासशील देशों से लेकर ताकतवर देशों को अपनी चपेट में ले सकती है।

    CNBC-TV18 के साथ साक्षात्कार में आईएमएफ चीफ क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने कहा कि “वैश्विक महंगाई अपेक्षा से अधिक खराब हो सकते हैं”। क्या दुनिया अब मंदी की ओर देख रही है के सवाल पर आईएमएफ प्रमुख ने कहा, “मैं आपको जो बता सकता हूं वह यह है कि जितना हमने सोचा था कि कोरोना महामारी, यूक्रेन रूस युद्ध के बाद सामने आने वाले परिणाम महंगाई के दुष्परिणाम के रूप सामने आ सकते हैं।”


    उसने कहा कि यूएस फेडरल रिजर्व लगातार ब्याज दर बढ़ाते आया है और उम्मीद है कि आगे भी महंगाई पर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। जॉर्जीवा ने कहा कि दुनिया के सभी केंद्रीय बैंक यूएस फेडरल रिजर्व बैंक की नीतियों का अनुसरण करते हैं। आईएमएफ चीफ ने कहा कि इस साल की तुलना में साल 2023 आर्थिक के लिहाज से कितना चुनौतीपूर्ण होगा, यह कहना तो मुश्किल है लेकिन इसका अनुमान जरूर लगाया जा सकता है कि आने वाला वर्ष चुनौतीपूर्ण होने वाला है।

    क्या है वजह
    आईएमएफ चीफ के मुताबिक, कोरोना महामारी अभी दुनिया के कई देशों में अपना दुष्प्रभाव दिखा रही है। वैक्सीन के बावजूद चीन समेत यूरोप के कई देशों में कोरोना महामारी ने व्यापार जगत के लोगों से लेकर आम लोगों तक को प्रभावित किया हुआ है। इसके अलावा यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध ने दुनिया को प्रभावित किया है। यूरोपीय देशों द्वारा रूस पर बैन लगाए जाने के बाद हालात और खराब हो गए हैं। महंगाई अपने चरम पर है। जॉर्जीव का कहना है कि इन सभी महत्वपूर्ण घटनाक्रमों का असर आने वाले साल 2023 में ज्यादा पड़ सकता है। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि वैश्विक मंदी आएगी या नहीं अभी यह कहना जल्दबाजी होगा।

    भारतीय अर्थव्यवस्था की तारीफ
    जॉर्जीव ने भारत की तारीफ करते हुए कहा. “वैसे, भारत की विकास दर में वृद्धि एक अच्छा संकेत है। तिमाही दर में अच्छा प्रदर्शन हुआ है और 13 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज हुई है।” लेकिन यह जरूर कहा कि भारत भी मूल अनुमानों के मुकाबले खराब प्रदर्शन कर रहा है।

    Share:

    प्रिंस चार्ल्स होंगे ब्रिटेन के अगले सम्राट, मां को याद कर हुए भावुक

    Sat Sep 10 , 2022
    लंदन। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Britain’s Queen Elizabeth II) के निधन के बाद बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) ने ऐलान किया है कि उनके बेटे चार्ल्स तृतीय (Charles III) देश के अगले सम्राट होंगे। शनिवार को इसका औपचारिक ऐलान किया जाएगा। अपनी मां और क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद अपने पहले संबोधन में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved