img-fluid

सूदखोरों से तंग आकर, पिता के बाद बेटा भी फांसी पर झूला

December 13, 2021

जबलपुर।रांझी थानांतर्गत (under Ranjhi police station) सोमवार को एक 32 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide by hanging) कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस को युवक के पास एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें चार सूदखोरों के नाम सामने आए हैं,जो लगातार धमकी देकर युवक को प्रताडि़त कर रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।



रांझी थाना प्रभारी विजय परस्ते ने बताया कि क्षेत्र के बजरंग नगर, दुर्गा मंदिर के पास आलोक पांडे 32 वर्ष ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। प्रारंभिक जांच में मृतक के पास मिले सुसाइड नोट में चार लोगों के नामों का जिक्र है। जिनसे मृतक ने पैसे उधार लिए थे, लेकिन अब चारों लोग रकम ज्यादा बताकर दबाव बना रहे थे। इसी तनाव में युवक ने जान दे दी। कुछ दिन पूर्व ही मृतक आलोक पांडे के पिता उदयभान पांडे ने भी सूदखोरों से तंग आकर सुसाइड किया था। पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले की बारीकी से पड़ताल कर रही है। मृतक के पास मिले सुसाइड नोट के आधार पर जांचोपरांत मामले से जल्द ही पर्दा उठ जाएगा ।

Share:

  • रोइंग चैम्पियनशिप में मप्र अकादमी के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण समेत जीते तीन पदक

    Tue Dec 14 , 2021
    भोपाल। पुणे में आयोजित 41वीं जूनियर नेशनल रोइंग चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश राज्य वॉटर स्पोर्ट्स रोइंग अकादमी के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण और 1 रजत पदक समेत तीन पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया। प्रतियोगिता का आयोजन 9 से 12 दिसम्बर तक पुणे में किया गया था। प्रतियोगिता के मेन्स कॉक्सलेस पेयर इवेन्ट में मप्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved