• img-fluid

    ‘कुमकुम भाग्य’ फेम सिमरन के साथ महिला बाउंसरों ने की धक्कामुक्की

  • September 13, 2024

    मुंबई। ‘कुमकुम भाग्य’ (kumkum bhagya) और ‘पांड्या स्टोर’ की अभिनेत्री सिमरन बुधरूप को लेकर एक खबर सामने आ रही है। सिमरन (Simran) गणेश चतुर्थी  (Ganesh Chaturthi) के मौके पर बप्पा का आशीर्वाद लेने मुंबई के प्रसिद्ध लालबाग के राजा गईं। सिमरन अकेले नहीं बल्कि उनके साथ उनकी मां भी गणपति के दर्शन के लिए पहुंचीं। लेकिन इस दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद वो चर्चा में आ गई हैं। सिमरन ने कए वीडियो शेयर कर लालबाग के राजा पंडाल के बाउंसरों पर उनके और उनकी मां के साथ धक्कामुक्की का आरोप लगाया है।

    मेरी मां का फोन छीन लिया
    सिमरन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस दौरान का वीडियो शेयर कर लालबागचा राजा पंडाल के बाउंसरों पर उनके और उनकी मां के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। इस वीडियो के साथ सिमरन ने पूरी घटना को विस्तार में बताया है कि उनके साथ क्या हुआ। सिमरन ने लिखा है, “मैं अपनी मां के साथ आशीर्वाद लेने के लिए लालबाग के राजा गई, लेकिन वहां के स्टाफ के अस्वीकार्य बर्ताव ने हमारे अनुभव को खराब कर दिया। संगठन के एक व्यक्ति ने मेरी मां का फोन छीन लिया, जब वह तस्वीर क्लिक कर रही थीं। वह लाइन में मेरे पीछे थीं, ऐसा नहीं था कि वह कोई अतिरिक्त समय ले रही थीं क्योंकि दर्शन के लिए मेरी बारी थी और जब उन्होंने इसे वापस लेने की कोशिश की, तो उन्होंने उन्हें धक्का दे दिया।”



    सिमरन आगे लिखती हैं, “मैंने बीच-बचाव किया, लेकिन बाउंसरों ने मेरे साथ बदसलूकी की। जब मैंने उनके इस व्यवहार को रिकॉर्ड करना शुरू किया तो उन्होंने मेरा फोन भी छीनने की कोशिश की और मैं चिल्ला रही थी कि ऐसा मत करो! क्या कर रहे हो आप। जब उन्हें पता चला कि मैं एक अभिनेत्री हूं तब वे पीछे हट गए।”


    भक्तों को करना पड़ता है बदसलूकी का सामना
    सिमरन लिखती हैं, “ये पूरी घटना जागरूकता और जवाबदेही की आवश्यकता को उजागर करती है। लोग पॉजिटिविटी और भगवान के आशीर्वाद की तलाश में अच्छे मन के साथ ऐसी जगहों पर जाते हैं। इसके बजाय हमें आक्रामकता और बदसलूकी का सामना करना पड़ा। मैं समझती हूं कि भीड़ को संभालना एक चुनौतीपूर्ण काम है, लेकिन भक्तों के साथ इस तरह से दुर्व्यवहार या उन्हें नुकसान पहुंचाए बिना, व्यवस्था बनाए रखना कर्मचारियों की जिम्मेदारी है।”

    बताया वीडियो शेयर करने की वजह
    इसके साथ ही सिमरन ने आगे लिखा, ‘मैं इस मुद्दे पर सभी का ध्यान आकर्षित करने के लिए इस वीडियो को शेयर कर रही हूं और उम्मीद करती हूं कि ये वहां आने वाले भक्तों के साथ सम्मान और गरिमा के साथ व्यवहार करने के लिए एक चेतावनी के रूप में काम करेगा। आइए हम सभी एक सुरक्षित और पॉजिटिव वातावरण बनाने के लिए मिलकर काम करें।’ हालांकि, अभी तक लालबागचा राजा पंडाल के प्रबंधकों की तरफ से इस पूरे मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है। उनके बयान के बाद ही सारी चीजें क्लियर होंगी।

    Share:

    मणिपुर के पांच जिलों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट पर प्रतिबंध हटा, तनावपूर्ण हालात के बीच सरकार ने दी राहत

    Fri Sep 13 , 2024
    इंफाल। मणिपुर में पिछले साल से शुरू हुई हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रही है। तीन मई 2023 के बाद से लेकर अब तक हिंसा की अनेक वारदात हो चुकी हैं। कभी सुरक्षा बलों के हथियार लूटे जा रहे हैं तो कभी उनका रास्ता रोका जा रहा है। यहां तक कि अब ड्रोन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved