img-fluid

इंदौर की महिला मैकेनिक भोपाल की महिलाओं को देंगी ट्रेनिंग… भोपाल में जल्द शुरू होगा सेंटर

December 02, 2025

  • समान सोसायटी भोपाल की बस्तियों में सर्वे के बाद करेंगी काम शुरू

इन्दौर। इंदौर में कार महिला चालक, पहली महिला मैकेनिक, पहला महिला मैकेनिक गैरेज और महिला इलेक्ट्रिशियन देने वाली संस्था समान सोसायटी अब भोपाल की महिलाओं को भी इसकी ट्रेनिंग देगी। इसके लिए इसी महीने से संस्था भोपाल की बस्तियों में सर्वे शुरू कर रही है। नए वित्तीय वर्ष से ट्रेनिंग सेंटर शुरू कर दिया जाएगा।

संस्था समान सोसायटी ने शहर में तीन सौ से ज्यादा ऐसी महिलाएं तैयार की है, जो पुरुषों वाले काम कर रोजगार पा रही है। मालवा मिल, बाणगंगा, हवा बंगला, पीपल्याहाना, मूसाखेड़ी और पालदा इलाके में संस्था के ट्रेनिंग सेंटर चलते हैं, जहां महिलाएं इलेक्ट्रिशियन, मैकेनिक, कार चलाना जैसी ट्रेनिंग लेती है। अब तक संस्था 300 से ज्यादा को इस तरह की ट्रेनिंग दे चुकी है और 150 से ज्यादा कंपनी से जुडक़र या खुद काम कर कमा रही हैं।


संस्था के निदेशक राजेंद्र बंधु ने बताया कि अब इसका विस्तार किया जा रहा है। इसी महीने भोपाल की कुछ बस्तियों में कम्यूनिटी लेवल पर सर्वे शुरू किया जा रहा है। ये भी देखा जाएगा कि वहां महिलाओं किस तरह का काम कर कितनी कमा रही है और इस काम के सीखने के बाद उनका रोजगार स्तर कितना बढ़ सकता है। संभावनाओं और हर तरह के आकलन के बाद वहां सेंटर अप्रैल 2026 से शुरू किया जाएगा। इंदौर वाले प्रशिक्षण ही वहां भी दिए जाएंगे।

इंदौर के नए सेंटर खजराना और निरंजनपुर में
संस्था का एक सर्वे निरंजनपुर और खजराना इलाके में शुरू हो रहा है। अगर यहां की महिलाओं की इन प्रशिक्षण में रूचि सामने आती है, तो संस्था यहां भी दो नए सेंटर शुरू कर सकती है। यहां महिलाओं की पसंद जिस प्रशिक्षण में ज्यादा होगा। वही प्रशिक्षण दिए जाएंगे। बंधु के मुताबिक, हालांकि, इस नए सेंटर को लेकर सर्वे के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

Share:

  • इंदौर के स्वाद की सल्तनत पर नेतागिरी की कड़वाहट... अब ये बताएंगे हम क्या खाएं और किसे पारंपरिक बनाएं

    Tue Dec 2 , 2025
    गरीब (Poor) की दुकान… नेता पहलवान (Leader wrestler)… बाप-दादा के जमाने में सराफे (saraaphe) के एक कोने से शुरू हुई चाट-पकौड़ी की दुकान उस वक्त उन खाली पेट मजदूरों के पेट भरने का साधन थी, जो मिलों से मजदूरी कर लौटते थे और राजबाड़ा (raajabaada) की रातभर चालू रहने वाली दुकानों से होकर सराफा पहुंचकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved