नगांव (असम)। फोन पर विधायक ()MLA को सबक सिखाने जाने को लेकर वायरल हुई वीडियो से सुर्खियों में आई महिला पुलिस अधिकारी जोनमनी राभा (Woman Police Officer Jonmani Rabha) एक बार सुर्खियों में हैं। इस बार उसने अपने होने वाले पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए गिरफ्तार करवाया है।
पुलिस ने बताया है कि राणा पगाग (22, माजुली) को नगांव पुलिस थाने के इंस्पेक्टर मनोज राजवंशी ने गिरफ्तार किया है। राणा के खिलाफ उसकी प्रेमिका पुलिस अधिकारी जोनमनी राभा ने नगांव थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। स्वयं को ओएनजीसी का पब्लिक रिलेशन ऑफिसर बताकर लाखों रुपए ठगी करने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया है।
जिसके बाद मैंने उसके खिलाफ नगांव थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपित के पास से कई बैंक के पासबुक, चेक, एटीएम कार्ड सहित कई सील, मोहर पाया गया है। पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। महिला पुलिस अधिकारी ने कहा, मैं भी चाहती हूं कि उसे कानून के तहत सजा दी जाए। एजेंसी/(हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved