
नई दिल्ली । दिल्ली (Delhi) के ओखला फेज-2(Okhla Phase-2) इलाके में आज भीषण आग (Fierce fire) लग गई. सूचना मिलते ही आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 30 गाड़िया पहुंच गई हैं, जो आग पर काबू पाने के हर संभव प्रयास में जुटी हुई हैं. आग ओखला फेज-2 इलाके की संजय कॉलोनी में लगी है. आग किस वजह से लगी है इसका कारण अभी पता नहीं चल पाया है.
मौके पर पुलिस बल भी मौजूद है. तस्वीरों में देख सकते हैं कि आग कितनी भयंकर हैं. ये तड़के सवेरे की तस्वीरें हैं. वहीं दमकल की गाड़िया पहुंचने के बाद आग बुझाने का काम शुरु किया गया. इन तस्वीरों में देखिए किस तरह सब कुछ जलकर खाक हो गया है.
शुरुआती जानकारी से पता चला है कि आग रविवार रात 2 बजे के करीब लगी जिसने धीरे-धीरे भयंकर रूप ले लिया. वही आधी रात को क्षेत्र में आग की लपटों देखकर इलाके के निवासी हैरान रह गए. जिसके बाद फौरन पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी गई. दिल्ली अग्निशमन विभाग को पहली कॉल लगभग 2.25 बजे की गई थी. ऐसा माना जा रहा है कि आग एक ऐसे क्षेत्र में लगी थी जहां झुग्गी और कपड़े के गोदाम थे. अधिकारियों के अनुसार, लगभग 186 अस्थायी घरों और गोदामों को आग वाली जगह से सुरक्षित कर लिया गया है.
आग लगने के दौरान 30-40 लोग बस्तियों के अंदर फंस गए थे उन सभी को रेस्कयू कर लिया गया है, जबकि अन्य को बचाने के प्रयास जारी हैं. वही एक बुजुर्ग व्यक्ति लापता बताया जा रहा है, उसकी भी खोज की जा रही है. वहीं दिल्ली अग्निशमन विभाग के मुताबिक आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है.रविवार तड़के लगी इस आग ने लाखों की संपत्ति और घरों को तबाह कर दिया. एक बार आग के नियंत्रण में आने के बाद अग्निशमन विभाग के कर्मियों द्वारा क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद नुकसान का अंतिम अनुमान लगाया जाएगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved