
इन्दौर। मौसम विभाग ने 24 घंटे में मूसलधार बारिश की चेतावनी दी थी और जैसे ही शाम के बाद बारिश शुरू हुई और आधी रात के बाद अनवरत पानी गिरने लगा तो शहर के कई स्थानों से खासकर निचली बस्तियों में पानी भरने लगा। सुबह 4 बजे से कलेक्टर मनीषसिंह सहित पूरी सरकारी मशीनरी कंट्रोल रूम से लेकर सडक़ों पर उतर गई। नालंदा परिसर में पानी भरने के चलते एक मकान को भी तोडऩा पड़ा, वहीं निगमायुक्त प्रतिभा पाल अपने पूरे अमले के साथ मैदान में डटी हुई थीं। शुरुआती दौर में निगम को 50 से अधिक स्थानों पर पानी भरने की शिकायतें दर्ज हुई हैं जो लगातार बढ़ती गईं।

बारिश का सिलसिला हालांकि दस बजे के बाद थमने लगा है, लेकिन बीते चौबीस घंटे में 12 इंच से अधिक बारिश ने पूरे शहर को ही तालाब बना दिया। सडक़ों पर तीन-चार फीट पानी भर गया तो पुराने शहर और उससे जुड़ी निचली बस्तियों में भी पानी भरने लगा। कलेक्टर मनीषसिंह के मुताबिक फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। वे सुबह ही निगम कंट्रोल रूम पहुंच गए, उनके साथ डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र, निगमायुक्त प्रतिभा पाल और सांसद शंकर लालवानी मौजूद रहे। उसके बाद कलेक्टर सहित सभी अधिकारी शहर भर में जहां-जहां पानी भरने की शिकायतें थीं, वहां का दौरा करने निकले। निगम कंट्रोल रूम पर ही पचास से अधिक स्थानों पर पानी भरने की शिकायतें आर्इं। नालंदा परिसर में काफी पानी भर गया और रहवासियों की शिकायत पर जब कलेक्टर मौके पर पहुंचे तो पता चला कि नाले किनारे बने एक अवैध मकान के कारण पूरे क्षेत्र में पानी भर रहा है तो नगर निगम की टीम बुलवाकर मकान को तोडऩे के भी निर्देश दिए गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved