img-fluid

क्लेम न की गई वित्तीय संपत्तियों के विभिन्न दावेदारों को चेक सौंपे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने

October 05, 2025


गांधीनगर । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitaraman) ने क्लेम न की गई वित्तीय संपत्तियों के विभिन्न दावेदारों को (To Various Claimants of unclaimed Financial Assets) चेक सौंपे (Handed over Cheques) । निर्मला सीतारमण ने देशव्यापी जागरूकता अभियान ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ का शुभारंभ करने के साथ कई अनक्लेम्ड फाइनेंशियल एसेट्स का दावा करने वालों को चेक सौंपे।


  • इस पहल का मकसद आम नागरिकों को उनके निवेश के प्रति जागरूक करना है। ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ अभियान के तहत देशभर में व्यापक जागरूकता फैलाने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि लोग अपनी अनक्लेम्ड संपत्तियों को आसानी से ढूंढ सकें और अपने हक की पूंजी हासिल कर सकें। इस अभियान से लोगों को वित्तीय संपत्तियों के बारे में जानकारी मिलेगी और वे अपने निवेशों का सही उपयोग कर पाएंगे।

    सीतारमण के कार्यालय की ओर से आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा गया, “गांधीनगर, गुजरात में ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान के शुभारंभ के दौरान क्लेम न की गई वित्तीय संपत्तियों के विभिन्न दावेदारों को चेक/ऑर्डर सौंपे गए।” बता दें कि इस अभियान के माध्यम से सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि हर व्यक्ति को उसके अधिकारों और उसकी पूंजी तक पूरी पहुंच मिले। कई बार लोग अपने जमा किए हुए पैसे, बांड, डिपॉजिट, डिविडेंड्स या अन्य वित्तीय संपत्तियों के बारे में अनजान रहते हैं या उन तक पहुंच नहीं बना पाते। इस कारण उनकी पूंजी वर्षों तक अनक्लेम्ड बनी रहती है।

    केंद्रीय वित्त मंत्रालय का वित्तीय सेवा विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड और कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय के अंतर्गत निवेशक शिक्षा एवं संरक्षण निधि प्राधिकरण के सहयोग से वित्तीय क्षेत्र में बिना दावे वाली संपत्तियों के बारे में तीन महीने का राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान (अक्टूबर-दिसंबर 2025) शुरू किया है। इस अभियान का नाम ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ है। इस अभियान का उद्घाटन केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को गुजरात की राजधानी गांधीनगर में किया है।

    बीमा पॉलिसी के दावे, बैंक जमा, लाभांश, शेयर और म्यूचुअल फंड की आय सहित बिना दावे वाली वित्तीय संपत्तियां अक्सर जागरूकता की कमी या पुराने खाता विवरण के कारण बिना दावे के ही रह जाती हैं। इस अभियान के दौरान नागरिकों को अपनी बिना दावे वाली संपत्तियों का पता लगाने, रिकॉर्ड अपडेट करने और दावा प्रक्रिया पूरी करने के बारे में तत्काल मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। इसके लिए डिजिटल उपकरण और इसके स्टेप-बाई-स्टेप प्रदर्शन भी दिखाए जाएंगे। इस अभियान के जरिए नागरिकों को अपनी वास्तविक संपत्ति का पता लगाने और उस पर दावा करने के तरीके के बारे में स्पष्ट जानकारी प्रदान करने में मदद मिलेगी।

    Share:

  • बिहार में 22 नवंबर से पहले विधानसभा चुनाव संपन्न होंगे - सीईसी ज्ञानेश कुमार

    Sun Oct 5 , 2025
    पटना । सीईसी ज्ञानेश कुमार (CEC Gyanesh Kumar) ने कहा कि बिहार में (In Bihar) 22 नवंबर से पहले (Before November 22) विधानसभा चुनाव संपन्न होंगे (Assembly Elections will be Completed) । मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने रविवार को बताया कि 22 नवंबर तक बिहार विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है, उसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved