img-fluid

सबसे अच्‍छी क्‍वालिटी के नोइस हैडफोन के क्‍या रेट है, जानिये

October 13, 2020

 जब भी हम हेडफोन खरीदते है तो उसकी साउड क्वालिटी का काफी ध्यान रखते हैं। यदि आप सफर के दौरान संगीत या फिर फिल्म देखने का शौक रखते हैं तो आपको ऐसे हेडफोन्स की आवश्यकता होगी जो वॉइस कैंसिलेशन फीचर संग आते हैं। इसे यूजर्स को संगीत या फिर फिल्म बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलता है। हिंदुस्तान में नॉइस कैंसिलेशन वाले हेडफोन Sony और Bose ये दो कंपनियां तैयार करती हैं।

Shure AONIC 50
Shure AONIC 50 बाजार में सबसे अच्छे नॉइस कैंसिलेशन वाले हेडफोन में से एक है।यह क्वालकॉम के aptX HD और aptX लो लेटेंसी, सोनी के LDAC, अधिक सार्वभौमिक AAC तथा यहां तक कि SBC सहित वायरलेस कोडेक सीरीज का सपोर्ट करता है। यह फिंगरटिप टच से कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें नॉइस कैंसिलेशन हेतु एन्वायर मोड प्रदान किया गया है। हिंदुस्तान में इसका दाम 34, 999 रुपये है।

Sony WH-1000XM4
Sony WH-1000XM4 हाईली रेप्यूटेड नॉइस कैंसिलेशन हेडफोन है। सोनी की ये प्रीमियम हेडफोन लाइनअप 1000X हिंदुस्तान में सबसे बेहतरीन नॉइस कैंसिलेशन हेडफोन में से एक है। ये शानदार नॉइस कैंसिलेशन परफॉर्मेंस प्रदान करते हैं। इस हेडफोन का हिंदुस्तान में दाम 29,990 रुपये है।

Bose Noise Cancelling Headphones 700
Bose Noise Cancelling Headphones 700 ने आइकॉनिक क्विटकॉमफोर्ट 35 लाइनअप ऑफ नॉइस कैंसलिंग हेडफोन का स्थान ले लिया है। एक स्लीकर हेड बैंड और कंटेंपररी ईयर कप डिजाइन संग नॉइज कैंसलिंग हेडफोन 700 ने भारत में बेस्ट नॉइस कैंसिलेशन हेडफोन के मध्य जगह बनाई है। इसका दाम 34,500 रुपये है।

Share:

  • डीविलियर्स ने दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा किया : दिनेश कार्तिक

    Tue Oct 13 , 2020
    शारजाह। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 82 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मैच में आरसीबी के बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने 33 गेंदों पर 73 रन की विस्फोटक पारी खेली। केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने डीविलियर्स के इस पारी की तारीफ करते हुए कहा, “एबी बेहतरीन खिलाड़ी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved