खेल

डीविलियर्स ने दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा किया : दिनेश कार्तिक

शारजाह। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 82 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मैच में आरसीबी के बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने 33 गेंदों पर 73 रन की विस्फोटक पारी खेली।

केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने डीविलियर्स के इस पारी की तारीफ करते हुए कहा, “एबी बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उन्हें रोकना मुश्किल है। उन्होंने ही दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा किया। हमने सबकुछ करने की कोशिश की। सिर्फ इनस्विंग होती यॉर्कर ही उन्हें रोक पा रही थी, वर्ना सभी गेंद बाहर जा रही थीं।”

कार्तिक ने कहा, “हमें कुछ चीजें बेहतर करने की जरूरत है।भले ही हम उन्हें 175 रन पर रोक देते लेकिन हमें बल्लेबाजी को बेहतर करना होगा।”

बता दें कि केकेआर के खिलाफ आरसीबी ने एबी डीविलियर्स के 33 गेंदों पर बनाये गए 73 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 193 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जवाब में केकेआर की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 112 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही आरसीबी की टीम 7 मैचों में पांच जीत के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है,जबकि केकेआर की टीम 7 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक लेकर चौथे स्थान पर है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

गुजरात: उप चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, प्रदेश प्रवक्ता गढ़वी ने छोड़ी कांग्रेस

Tue Oct 13 , 2020
अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा की आठ सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता कैलासदान गढ़वी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। गुजरात में उपचुनाव की घोषणा होते ही सभी राजनीतिक पार्टियां कोरोना की गाइडलाइन के तहत चुनाव प्रचार में लग गयी हैं। अभी […]