बड़ी खबर

फिनलैंड लगातार छठे साल सबसे खुशहाल देश घोषित, शीर्ष 20 में एशिया का कोई देश नहीं

हेलसिंकी (Helsinki)। फिनलैंड (Finland) लगातार छठे साल दुनिया का सबसे खुशहाल देश (Happiest country in world sixth year) घोषित किया गया है। इसके बाद डेनमार्क (Denmark) और आइसलैंड (Iceland) क्रमश: दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं। शीर्ष 20 देशों में एशिया का कोई देश नहीं (No Asian country in top 20 countries) है। इस साल इस्राइल पांच स्थान ऊपर चढ़कर चौथे स्थान पर पहुंच गया है, जबकि नीदरलैंड पांचवें स्थान पर है। शीर्ष दस में अन्य देशों में स्वीडन, नॉर्वे, स्विट्जरलैंड, लक्जमबर्ग और न्यूजीलैंड शामिल हैं। जर्मनी, हालांकि, पिछले साल से दो पायदान गिरकर 16वें स्थान पर आ गया। अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस क्रमशः 15वें, 19वें और 21वें स्थान पर हैं।


इस बीच, सर्वेक्षण में अफगानिस्तान (Afghanistan) और लेबनान (Lebanon) दो नाखुश देश रहे। वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट सोमवार को जारी की गई। रिपोर्ट ने उन कारकों की पहचान की जो जीवन के मूल्यांकन में योगदान करते हैं- जिसमें आय, स्वास्थ्य, किसी पर भरोसा, जीवन के प्रमुख निर्णय लेने की स्वतंत्रता, उदारता और भ्रष्टाचार की अनुपस्थिति शामिल है। रिपोर्ट में जोर देकर कहा गया है कि हर कोई बिना भेदभाव के मौलिक मानवाधिकारों का हकदार है, जिसमें जीवन और स्वतंत्रता का अधिकार, गुलामी और यातना से आजादी, विचार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता तथा काम और शिक्षा का अधिकार शामिल है।

Share:

Next Post

वनडे विश्व कप के लिए राहुल द्रविड़ ने तैयार किया टीम इंडिया का स्क्वॉड! IPL के बाद फाइनल हो सकती है टीम

Wed Mar 22 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Coach Rahul Dravid) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ श्रृंखला के निर्णायक एकदिवसीय मुकाबले की पूर्व संध्या पर कहा कि वह इस साल भारतीय टीम द्वारा खेले गए घरेलू एकदिवसीय मैचों से तैयार हुई टीम की रूपरेखा से काफी खुश हैं और उन्होंने विश्व कप […]