
कोलकाता। हर मुद्दे में बेबाकी से अपनी राय रखने वाली अभिनेत्री कंगना रणौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उल्टाडांगा में एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है। ये एफआईआर(FIR) टीएमसी नेता ऋजु दत्ता(TMC leader Riju Dutta) ने दर्ज कराई है। उन्होंने कंगना रणौत (Kangana Ranaut) पर राज्य में दंगे भड़काने की कोशिश (provoke riots) का आरोप लगाया है।
इस शिकायत में ऋजु दत्ता ने कहा कि कंगना ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की छवि खराब करने की कोशिश की है। कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक नहीं बल्कि कई आपत्तिजनक पोस्ट किए हैं। ऋजु दत्ता ने पुलिस स्टेशन में उन तस्वीरों के स्क्रीन शॉट भी जमा कराए हैं जिनमें कंगना के पोस्ट हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved