
इंदौर। सांवेर उपचुनाव के दौरान भागवत कथा कराने और नवरात्रि पर फल और सुहाग का सामान बांटने वालों पर आचार संहिता के उल्लंघन की एफआईआर दर्ज हुई है। हालांकि यह पता नहीं चल पाया कि ये किसी राजनीतिक दल से जुड़े हैं अथवा नहीं। वहीं घर और गाड़ी में पोस्टर लगाने के मामले में कांग्रेस नेता सहित साथियों पर कार्रवाई की गई है।
शिप्रा पुलिस ने बताया कि डकाच्या की हरिजन बस्ती में फल और अन्य खाद्य पदार्थ वितरित किए जा रहे थे। मौके पर चुनाव पर्यवेक्षक पहुंच गए तो बांटने वाले इधर-उधर हो गए। इस मामले में दो अज्ञात महिलाओं पर कार्रवाई कराई गई। वहीं बरलई जागीर में चुनावी पोस्टर और इलईडी लगाने के मामले मेें इंदौर के सदाशिव, फरीद शेख और अरब खान पर कार्रवाई हुई। हतुनिया गांव में माखन नामक व्यक्ति द्वारा भागवत कथा का आजोजन किया जा रहा था। इस पर उसके खिलाफ भी कार्रवाई की गई। बरलई जागीर में एक मकान पर पर्यवेक्षकों ने प्रत्याशी के समर्थन के पोस्टर देखे तो मकान मालिक पर कार्रवाई कराई।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved