img-fluid

शादी के दौरान हर्ष फायरिंग, ढाई साल के बच्चे की मौत

February 17, 2025

नोएडा। दिल्ली (Delhi) से सटे नोएडा (Noida) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शादी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग (Harsh firing during wedding) की वजह से जश्न का माहौल मातम में बदल गया। शादी के दौरान हुई फायरिंग का शिकार एक बच्चा बना है। ढाई साल के बच्चे अंश वर्मा की गोली लगने से मौत हो गई है।

नोएडा के सेक्टर-41 स्थित अगाहपुर गांव में बारात के दौरान की जा रही हर्ष फायरिंग में एक बच्चे की मौत हो गई। गोली ढाई साल के बच्चे अंश शर्मा को लगी, जिसके बाद हड़कंप मच गया। घायल बच्चे को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई।


सूचना मिलते ही थाना 49 पुलिस और डीसीपी समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और बारात में शामिल लोगों से पूछताछ की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, अगाहपुर गांव में बलबीर सिंह के घर गुरुग्राम से बारात आई थी। बारात की चढ़त के दौरान हर्ष फायरिंग की जा रही थी। इस दौरान चलाई गई एक गोली ढाई साल के अंश शर्मा को लग गई। अंश को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने हर्ष फायरिंग करने वाले की पहचान कर ली है। उसका नाम हैप्पी है और वह गुरुग्राम का रहने वाला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है। अंश की मौत से परिवार और गांव वाले सदमे में हैं। लोग इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त कर रहे हैं।

यह घटना एक बार फिर हर्ष फायरिंग की खतरनाक प्रवृत्ति को उजागर करती है। हर्ष फायरिंग गैरकानूनी है और अक्सर इस तरह की घटनाओं में निर्दोष लोगों की जान जाती है। सरकार और पुलिस को हर्ष फायरिंग पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए।

Share:

  • पीथमपुर में जहरीला कचरा नष्ट करने पर सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, केंद्र और MP सरकार से मांगा जवाब

    Mon Feb 17 , 2025
    भोपाल: भोपाल गैस त्रासदी (Bhopal Gas Tragedy) के कचरे को धार के पीथमपुर (Pithampur) में नष्ट करने के हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने केंद्र, मध्यप्रदेश सरकार (MP government), मध्य प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (Madhya Pradesh Pollution Control Board) को नोटिस जारी किया है. याचिका में कहा गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved