img-fluid

पहले बच्चे को जहर दिया फिर पत्नी… जब मौत कंफर्म हो गई तो खुद फंदे से लटक गया, जानें वजह

June 21, 2025

डेस्क: धाराशिव जिले (Dharashiv District) के बावी गांव (Bavi Village) में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. एक ही घर (House) से तीन शव (Body) मिलने की खबर से गांव में सनसनी फैल गई. युवक लक्ष्मण जाधव (Laxman Jadhav) ने पहले अपने दो साल के बेटे और पत्नी को ज़हर देकर मार डाला और फिर खुद भी फांसी पर लटक कर अपनी जान दे दी. इस हादसे की असली वजह जब सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया.

लक्ष्मण जाधव पिछले चार सालों से ऑनलाइन (Games Online) रमी जैसे गेम का शिकार था. शुरुआत में उसे यह खेल मनोरंजन जैसा लगा, लेकिन धीरे-धीरे वह इस लत में इस कदर फंसा कि अपना सब कुछ दांव पर लगा बैठा. पहले उसने खेती की करोड़ों की ज़मीन बेची, फिर अपना घर भी गिरवी रख दिया. गेम में बार-बार हारने और कर्ज़ में डूबने की वजह से वह गहरे तनाव में चला गया.


पुलिस जांच में पता चला है कि लक्ष्मण को लंबे समय से डिप्रेशन था, जिसे वह किसी से साझा नहीं कर पाया. उसके घर से चार रजिस्टर और कई अहम दस्तावेज मिले हैं, जिनमें जमीन की बिक्री और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का हिसाब है. इन कागज़ों से पता चला कि वह लगातार ऑनलाइन गेम में पैसे हार रहा था और उसी के कारण मानसिक रूप से टूट गया था.

घटना के दिन लक्ष्मण ने पहले अपने मासूम बेटे को ज़हर दिया. फिर उसने अपनी पत्नी को भी मौत के घाट उतार दिया. जब दोनों की मौत पक्की हो गई, तो उसने खुद भी फांसी का फंदा गले में डाल लिया. इस त्रासदी ने एक साथ तीन ज़िंदगियों को खत्म कर दिया और पूरे गांव में मातम छा गया.

इस मामले को लेकर अब पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या यह सब असली ऑनलाइन गेमिंग की वजह से हुआ या कोई फर्जी ऐप बनाकर ठगी की गई. रजिस्टरों में दर्ज कई गेम्स और लेन-देन करने वालों के नाम पुलिस खंगाल रही है. हो सकता है कि लक्ष्मण किसी बड़े ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुआ हो.

Share:

  • सबसे ज्यादा माइलेज पाएं या वापस करें! महिंद्रा ने डबल गारंटी के साथ लॉन्च की नई गाड़ी

    Sat Jun 21 , 2025
    नई दिल्ली: महिंद्रा के ट्रक और बस डिवीजन ने महिंद्रा फ्यूरियो 8 (Mahindra Furio 8) लॉन्च किया है. यह लाइट कमर्शियल व्हीकल्स (Light Commercial Vehicles) की एक नई रेंज (New Range) है, कंपनी ने इस माइलेज की गारंटी (Mileage Guarantee) के साथ वापस किया है. “सबसे ज्यादा माइलेज पाएं या ट्रक वापस करें.” फ्यूरियो 8 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved