img-fluid

सबसे ज्यादा माइलेज पाएं या वापस करें! महिंद्रा ने डबल गारंटी के साथ लॉन्च की नई गाड़ी

June 21, 2025

नई दिल्ली: महिंद्रा के ट्रक और बस डिवीजन ने महिंद्रा फ्यूरियो 8 (Mahindra Furio 8) लॉन्च किया है. यह लाइट कमर्शियल व्हीकल्स (Light Commercial Vehicles) की एक नई रेंज (New Range) है, कंपनी ने इस माइलेज की गारंटी (Mileage Guarantee) के साथ वापस किया है. “सबसे ज्यादा माइलेज पाएं या ट्रक वापस करें.”

फ्यूरियो 8 दो कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है, 4-टायर और 6-टायर कार्गो वेरिएंट्स. इसे एलसीवी सेगमेंट में अलग अलग कमर्शियल यूज के लिए तैयार किया गया है. कंपनी इसे प्रॉफिट को मैक्सिमाइज करने वाले व्हीकल के तौर पर प्रमोट कर रही है. फ्यूरियो 8 में क्लास-लीडिंग माइलेज, हाइ पेलोड कपैसिटी और एक लेटेस्ट, ड्राइवर-सेंट्रिक केबिन है, जिसे आराम, सेफ्टी के लिए डिज़ाइन किया गया है.


लॉन्च के मौके पर महिंद्रा ग्रुप के ट्रक्स, बस, सीई, एयरोस्पेस और डिफेंस के अध्यक्ष और ग्रुप एग्जीक्यूटिव बोर्ड के सदस्य ने कहा, “नए महिंद्रा फ्यूरियो 8 रेंज के एलसीवी ट्रकों का लॉन्च, ‘सबसे ज्यादा माइलेज पाएं या ट्रक वापस करें’ गारंटी के साथ, हमारे ग्राहकों को इस श्रेणी में अपने फ्यूरियो 8 से सबसे अधिक ऑपरेटिंग प्रॉफिट कमाने में मदद करेगा.

एमटीबी और सीई के बिजनेस हेड डॉ. वेंकट श्रीनिवास ने कहा, “महिंद्रा फ्यूरियो 8 को उच्च आय, कम कुल स्वामित्व लागत, न्यूनतम रखरखाव और बेजोड़ सुरक्षा, आराम और सुविधा प्रदान करने के लिए इंजीनियर किया गया है – जिससे हमारे ग्राहकों के लिए लाभ, मेंटल पीस और उच्च समृद्धि सुनिश्चित होती है.”

36 घंटे में वर्कशॉप का काम पूरा नहीं हुआ तो हर एक्स्ट्रा दिन के लिए 3,000 रुपये का मुआवजा, 48 घंटे में रोडसाइड असिस्टेंस नहीं मिली तो हर एक्स्ट्रा दिन के लिए 1,000 रुपये का मुआवजा. इसके अलावा, ट्रक में महिंद्रा iMAXX जैसा लेटेस्ट टेलीमैटिक्स प्लेटफॉर्म भी है, जिसमें रियल-टाइम व्हीकल ट्रैकिंग और जियोफेंसिंग, व्हीकल हेल्थ इंफो जैसे फीचर्स इंटिग्रेटेड हैं.

Share:

  • नीतीश सरकार 'नकलची', तेजस्वी यादव ने कहा- हमारा क्रेडिट ले रहे... दिए 3 'सबूत'

    Sat Jun 21 , 2025
    पटना: बिहार (Bihar) में चुनाव से पहले नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सरकार ने बड़ा ऐलान किया. वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांग पेंशन की बढ़ाने का फैसला लिया, जिसे लेकर नेता प्रतिपक्ष (Leader Opposition) ने नकल (Imitation) करने का आरोप लगाया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि हाल ही में सरकार के वृद्धा पेंशन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved