बड़ी खबर व्‍यापार

पहली तिमाही में डाबर इंडिया लिमिटेड का शुद्ध लाभ 6.18 प्रतिशत गिरा

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2020 -21की पहली तिमाही (अप्रैल जून) में डाबर इंडिया लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ 6.18 प्रतिशत घटकर 341.30 करोड़ रुपये रह गया। वित्त वर्ष 2019 -20 की समान अवधि में कंपनी ने 363.81 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

डाबर इंडिया लिमिटेड ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को भेजी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 12.90 प्रतिशत घटकर 1,979.98 करोड़ रुपये रह गई, जो गत वर्ष की समान अवधि में 2,273.29 करोड़ रुपये थी।

पहली तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद डाबर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मोहित मल्होत्रा ने कहा कि हमने मजबूती वाली स्थिति से इस संकट में कदम रखा। जब कोरोना वायरस महामारी की वजह से कारोबार गतिविधियां ठहर गई उससे पहले हम ठीकठाक गति से आगे बढ़ रहे थे। इस चुनौतीपूर्ण कारोबारी माहौल के बीच हमने तेजी से अपने पोर्टफोलियो का पुनर्गठन किया जिससे उपभोक्ताओं की गुणवत्ता की जरूरत को पूरा किया जा सके।

सीईओ मोहित ने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही के दौरान डाबर इंडिया लिमिटेड ने रिकार्ड संख्या में नये उत्पाद बाजार में उतारे। जिससे‘तिमाही के दौरान हमाने नये 100 करोड़ रुपये से अधिक की रिकार्ड बिक्री की। (एजेन्सी, हि.स.)

Share:

Next Post

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Fri Jul 31 , 2020
31 जुलाई 2020 1. मांस नहीं, हड्डी नहीं, सिर्फ अंगुलियां मेरी। नाम बता भई कौन हूं मैं, जानें अक्ल मैं तेरी। उत्तर. दस्ताने 2. मोटी घनी पूंछ, पीठ पर काली-काली रेखा हैं। दोनों हाथों में उसको मैंने फल खाते देखा है। उत्तर. गिलहरी 3. एक थाल मोतियों से भरा, सबके सिर पर उलटा धरा। चारों […]