img-fluid

इंदौर की उड़ान बढ़ी, अगस्त में बढ़ गए 15 हजार हवाई यात्री

September 02, 2024

  • 3.20 लाख से ज्यादा यात्रियों ने किया इंदौर से हवाई सफर, 66 उड़ानें भी बढ़ीं

इंदौर (Indore), विकाससिंह राठौर। शहर में हवाई यात्रियों की संख्या में जुलाई में आई गिरावट के बाद अगस्त में फिर उछाल आया है। अगस्त में शहर में 15 हजार से ज्यादा हवाई यात्री बढ़े हैं। अगस्त में इंदौर से 3.20 लाख से ज्यादा यात्रियों ने हवाई सफर किया है। इसके साथ ही उड़ानों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है।

यात्री और उड़ानों की संख्या में हुई इस बढ़ोतरी का खुलासा एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा तैयार की गई अगस्त की रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त माह में इंदौर से कुल 2566 उड़ानों का संचालन हुआ, जिनसे कुल 3 लाख 20 हजार 331 यात्रियों ने सफर किया। जुलाई से तुलना करें तो यात्रियों की संख्या में 15417 की बढ़ोतरी हुई है, वहीं 66 उड़ानें भी बढ़ी हैं। प्रतिशत में देखें तो अगस्त माह में यात्रियों की संख्या में कुल 5.05 प्रतिशत और उड़ानों की संख्या में 2.64 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

चार माह में सर्वाधिक यात्री मिले अगस्त में
रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त ने न सिर्फ जुलाई का, बल्कि पिछले चार महीनों का रिकार्ड तोड़ा है। अप्रैल में जहां इंदौर को 2.95 लाख, मई में 3.18 लाख, जून में 3.11 लाख और जुलाई में 3.04 लाख यात्री मिले थे। इस तरह अप्रैल से अगस्त के बीच अगस्त 3.20 लाख यात्रियों के साथ सबसे ज्यादा यात्रियों वाला महीना रहा है। वहीं इससे पहले इस साल सबसे ज्यादा यात्री मार्च में 3.34 लाख के रूप में मिले थे। यात्रियों में यह इजाफा उड़ानें बढऩे से भी हुआ है। यह इस बात का संकेत है कि शहर में यात्रियों की संख्या ज्यादा है, लेकिन फ्लाइटें कम होने के कारण यात्रियों को अन्य साधनों का उपयोग करना पड़ता है।


एक नजर इस साल यात्रियों और उड़ानों पर
माह यात्री उड़ानें
जनवरी 3,20,079 2,520
फरवरी 3,13,541 2,568
मार्च 3,34,785 2,642
अप्रैल 2,95,665 2,482
मई 3,18,326 2,589
जून 3,11,576 2,502
जुलाई 3,04,914 2,500
अगस्त 3,20,331 2,566

सुविधा को बढ़ाया जा रहा है, जिससे यात्री भी बढ़ेंगे
एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं को लगातार बेहतर करने पर काम किया जा रहा है। एक ही समय पर ज्यादा से ज्यादा उड़ानें और यात्री एयरपोर्ट पर सुविधा प्राप्त कर सकें, इसके लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। इसी सप्ताह डीजी यात्रा की भी शुरुआत होने जा रही है, जिससे यात्री इंट्री गेट से बोर्डिंग गेट तक काफी कम समय में पहुंच सकेंगे। यात्री सुविधाएं बढऩे के साथ ही यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
– विपिनकांत सेठ, एयरपोर्ट डायरेक्टर, इंदौर

Share:

  • ये पॉलिटिक्स है प्यारे

    Mon Sep 2 , 2024
    अपने ही लगे है बंटाढार करने में लक्ष्मी मेमोरियल अस्पताल के पास हर साल नाले की गाद निकाली जाती है, ताकि जलभराव नहीं हो पाए, लेकिन इस बार सफाई नहीं हो पाई और सडक़ पर से देखने में ही नाले में झाडिय़ां और गाद नजर आती है। ऐसा नहीं है कि निगम के अमले ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved