
सिरोंज। किसी भी राजनेतिक दल के नेता हो या किसी का जन्म दिवस हों या कोई भी अन्य कार्यक्रम को नगर के बिजली के खंबे हो महा पुरूषों की प्रतिमा हो नगर के मुख्य बाजार से लेकर बडा बाजार ढाल बाजार कष्टम पथ छनी नाका चोराहे पर सार्वजनिक स्थानों पर बेधड़क अवैध होर्डिग्स बिजली कें खंबो पर एवं अन्य संस्थानों द्वारा टांग दिये गये मगर उसके बाद भी नगर का प्रषासन इन बैनर पौस्टर को हटवाने का ध्यान नही है ।
गौरतलब हो कि नगर पालिका प्रषासन द्धारा नगर के महापुरूषों की प्रतिमा पर अनगिनत होर्डिग बेनर पोस्टर से भरा पडा हुआ है लेकिन नगर पालिका द्धारा इस और कोई भी कार्यवाही देखने को नही मिल रही है और उसके साथ ही बिजली के खंभो पर अवैध होर्डिग्स एक नहीं अनगिनत टांग दिये गये लेकिन जिम्मेदारों द्वारा देखकर अनदेखा किया जा रहा है और बिना अनुमति टंागे गये अवैध होर्डिग्स टांगने वालें संस्थानों पर संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कोई कार्यवाही तक नहीं कि जा रहीं है । क्षेत्र में अवैध होर्डिग्स की बाढ जैसे आ गई है । नगर में अवैध होर्डिग्स की बाढ आ गई है मगर जिम्मेदार अधिकारियों द्धारा अभी तक कार्यावाही देखने को नही मिली है जिससे जिसको जहां स्थान मिलता है वहां अपने अपने होर्डिग्स टांग देते है क्योकि कोई कुछ कहने वाला ही नही है । पोस्टर बैनर पेंटिंग होर्डिग ऐसा लगता है जैसे नगर सिरोंज एक प्रचार प्रसार का केन्द्र बन गया है जिसे देखो वों बैनर पोस्टर होर्डिग मे फोटो के साथ जगह जगह टंगे हुए दिखाई देते है मगर नगर पालिक प्रषासन द्धारा इस और कोई कार्यवाही देखने को नही मिल रही है ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved