
सीहोर। बीते तीन दिनों से लगातार बारिश होने के कारण जिले सहित शहर में नदी नाले उफान पर थे। वहीं सीहोर शहर के स्वदेश नगर में बाढ़ से सबसे अधिक नुकसान हुआ है। यहां पर कई कच्चे घरो की दीवार ढह गई। वहीं आफत की बारिश ने ऐसी तबाही मचाई कि गृहस्थी का पूरा सामान भीग गया। हालत यह है कि स्वदेश नगर के रहवासियों के पास खाने का भोजन, सोने के लिये बिस्तर तक नहीं बचे। रहवासियों ने जिला प्रशासन से आर्थिक मदद दिये जाने की मांग की है।
सोमवार की शाम के बाद मौसम खुल गया था। मौसम खुलते ही स्वदेश नगर के रहवासियों ने बाढ़ में भीगा हुआ गृहस्थी का सामान व ओढऩे बिछाने व पहनने के कपड़ो को सुखाने का काम किया। पीडि़तो ने जिला प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग है। इसके बाद एसडीएम अमन मिश्रा ने तहसीलदार को नुकसान का सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। निर्देश के बाद सर्वे दल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में नहीं पहुंच सका है। इससे सीहोर शहर में कितना नुकसान हुआ है इसका आंकलन नहीं हो पाया है। सर्वे शुरू नहीं होने से पीडि़तो में आक्रोश है।
बारिश में हर साल भरता है पानी, समाधान नहीं
सीहोर शहर में यदि एक घंटे से अधिक समय तक मूसलाधार बारिश होती है तो शहर के मु य बाजार सहित निचली बस्तियों में उचित निकासी न होने के कारण बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो जाते हैं। सीवन नदी ओर सीटू नाले के आसपास रहने वाले लोगो के घरो में पानी भरना शुरू हो जाता है। इससे हर साल कहीं न कहीं परेशानी होती है।
नदी नालो पर अतिक्रमण से होती है समस्या
शहर में लोगो ने सीटू नाले के उपर मकान तैयार कर लिये हैं। नाले पर अतिक्रमण करने से नाला सकरा हो गया है। इसी तरह सीवन नदी के कई इलाको में लोगो ने नदी किनारे आकर अतिक्रमण कर लिया और मकान तैयार कर लिये हैं। नदी ओर नाले पर अतिक्रमण होने के कारण बारिश में पानी की निकासी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण शहर में पानी भर जाता है। इसको लेकर अभी तक कोई विशेष प्रयास प्रशासन की तरफ से नहीं किये गये हैं।
जिले में अब तक 753.3 मिमी वर्षा दर्ज
जिले में 01 जून से 25 जुलाई तक 753.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई जो कि गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 435.2 मिलीमीटर थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 01 जून से 25 जुलाई तक जिले के वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 750.8 मिलीमीटर, श्यामपुर में 795.0, आष्टा में 614.0, जावर में 417.0, इछावर में 814.3, नसरूल्लागंज में 780.3, बुधनी में 799.0 और रेहटी में 1055.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
फोटो-01, 02
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved