img-fluid

इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप पर बाढ़ और भूस्खलन से भारी तबाही, हताहतों की संख्या बढ़कर 248 पहुंची

November 29, 2025

जकार्ता। इंडोनेशिया (Indonesia) में भूकंप (Earthquake) और सुनामी से तबाह हुए कई इलाकों में पीड़ितों तक पहुंचने के लिए शनिवार को बचावकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। अधिकारियों के मुताबिक, इस आपदा में अब तक 248 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

वहीं बाढ़ (Floods) और भूस्खलन (Landslides) की वजह से क्षतिग्रस्त सड़कों और संचार लाइनों के कारण कई इलाके बड़े पैमाने पर कट गए हैं। उत्तरी सुमात्रा प्रांत के मध्य टापानुली जिले और क्षेत्र के अन्य जिलों में राहत विमान की मदद से सहायता और आपूर्ति पहुंचाया जा रहा है।


उत्तरी सुमात्रा पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार सड़कों, बिजली और फोन नेटवर्क के पूरी तरह बंद होने के कारण बचाव दलों को बड़ी परेशानी हो रही है। आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि अब तक करीब 8,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है, लेकिन कई मार्ग बंद होने के चलते राहत सामग्री अब हेलीकॉप्टर से भेजी जा रही है।

आपदा प्रबंधन एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि सिबोल्गा और सेंट्रल टापानुली जैसे क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘अभी वहां पहुंचने का कोई रास्ता नहीं है। संचार पूरी तरह बंद है। हम उन इलाकों के लोगों से संपर्क भी नहीं कर पा रहे।’ रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों में सेंट्रल टापानुली की एक पूरी परिवार भी शामिल है।

Share:

  • इंदौर: शुक्ला ब्रदर्स की बस की चपेट में आई महिला की मौत... पति गंभीर अवस्था में भर्ती

    Sat Nov 29 , 2025
    एसआईआर का फार्म भरवाने पति के साथ आई थी, बस ने मारी थी टक्कर इंदौर। कल सांवेर क्षेत्र (Sanwer area) के बढिय़ा एमा गांव के पास शुक्ला ब्रदर्स (Shukla Brothers) की तेज रफ्तार बस (bus) ने दो बाइक सवारों (two bike riders) को टक्कर मार दी थी। हादसे में बाइक पर सवार एक महिला और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved