
इन्दौर। इंडिगो एयरलाइंस द्वारा क्रू मेंबर की कमी बताते हुए 1 दिसंबर से सैकड़ों ंउड़ानों को निरस्त किए जाने के कारण घरेलू उड़ानों के किराए आसमान छू रहे हैं। स्थिति यह बन गई है कि इस समय इंदौर से अंतरराष्ट्रीय उड़ान लेकर शारजाह जाना सस्ता पड़ रहा है, वहीं इंदौर से दिल्ली, मुंबई सहित अन्य प्रमुख शहरों का सफर इससे ज्यादा महंगा है।
इंडिगो की जो उड़ानें संचालित हो रही हैं, उनमें और अन्य एयरलाइंस की उड़ानों में टिकट दरें कई गुना बढ़ चुकी हैं। ट्रैवल एजेंट फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष अमोल कटारिया ने बताया कि इंडिगो संकट के बीच अन्य एयरलाइंस अपना किराया कई गुना बढ़ा कर चुकी है। सरकार ने एडवाइजरी जरूर जारी की है जिसमें दूरी के अनुसार किराया दरें दी गई है, लेकिन इससे पहले ही बड़ी संख्या में टिकट बुक हो चुकी हैं और अभी भी ज्यादातर एयरलाइंस के किराए में बदलाव सिस्टम पर अपडेट नहीं हुए हैं।
दिल्ली-मुंबई का 6 हजार का टिकट 29 हजार तक पहुंचा
आमतौर पर इंदौर से दिल्ली और मुंबई का औसत किराया 5 से 6 हजार तक होता है, लेकिन इस समय अगले तीन दिनों के किराए को देखें तो यह 16 से 29 हजार तक नजर आ रहा है, वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस की इंदौर शारजाह फ्लाइट का टिकट 16 से 18 के बीच मिल रहा है।
ट्रेनों में जगह नहीं, बसों का किराया भी बढ़ा
सैकड़ो उड़ानों के निरस्त होने से यात्री मजबूरन रेल और बस से यात्रा कर रहे हैं। इसके चलते ट्रेनों में भी कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है। वहीं ज्यादातर बसें भी पैक चल रही हैं। निजी बस संचालकों ने भी अपना किराया भी दोगुने से ज्यादा कर दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved