देश

धमाका होते ही भारत भागे इस्लामिक सम्मेलन में आए पांच मुस्लिम देशों के विदेश मंत्री

पाकिस्तान की बड़ी किरकिरी…
नई दिल्ली।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर (International level) पर पाकिस्तान (Pakistan) की एक बार फिर बड़ी किरकिरी (gritty) हुई है। इस्लामाबाद (Islamabad) में पाकिस्तान और सऊदी अरब (Saudi Arabia) द्वारा इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआयसी) के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों (foreign ministers) की 17वीं बैठक चल रही है। लेकिन इसमें शामिल 5 मुस्लिम देशों (Muslim countries) के विदेश मंत्री अचानक बैठक को बीच में छोड़ भारत आ गए।


जिन देशों के विदेश मंत्री भारत आए उनमें किर्गिस्तान (Kyrgyzstan), ताजिकिस्तान, कजाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) के विदेश मंत्री शामिल हंै। गौरतलब है कि ओआयसी की बैठक के ठीक पहले इस्लामाबाद में जबर्दस्त धमाका हुआ था, जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई थी। इससे यहां आए कई राष्ट्रों के विदेश मंत्रियों (foreign minister) को अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता होने लगी है। भारत लौटे सभी विदेश मंत्री अफगानिस्तान (Afghanistan) संकट पर हो रही बैठक में शामिल होने के लिए पाकिस्तान गए थे, लेकिन किसी भी देश ने अफगानस्तिान को मान्यता देने पर सहमति नहीं दी।

Share:

Next Post

एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस

Mon Dec 20 , 2021
डेस्क: हरियाणा के हिसार जिले से शॉक्ड कर देने वाली खबर आई जहां 5 लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. यह सनसनीखेज घटना हिसार जिले के नंगथला गांव की है. गांव के लोग उस समय शॉक्ड रह गए जब उन्होंने अपने गांव के रमेश कुमार का शव सड़क पर पड़े देखा. इस बात […]