
नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में सोमवार को लाल किले (Red Fort) के पास हुए धमाके (Blast) के बाद देश के ट्रैवल (Travel) और टूरिज्म सेक्टर पर तात्कालिक असर दिखने को मिल रहा है। क्योंकि भारत (India) समेत कई देशों में क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों (Holidays) का सीजन शुरू होने जा रहा है। ऐसे में कई देशों के पर्यटक (Tourists) घूमने फिरने के लिए भारत आते है। जबकि भारत से कई पर्यटक विदेश में सैर सपाटे के लिए जाते है। इस बीच अमेरिका और ब्रिटेन ने अपने नागरिकों के लिए भारत यात्रा को लेकर सावधानी बरतने की एडवाइजरी जारी की है।
पर्यटन-ट्रेवल सेक्टर से जुड़े लोगों का कहना है कि, दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट के बाद सुरक्षा के चलते कई विदेशी पर्यटक भारत की यात्रा को रद्द कर रहे या फिर आगे के लिए टाल रहे है। सालाना पीक सीजन की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में इसका सीधा असर भारत के यात्रा एवं पर्यटन बाजार पर पड़ेगा। लेकिन मध्यम और दीर्घ अवधि में स्थिति सामान्य हो जाएगी और पर्यटन गतिविधियां फिर रफ्तार पकड़ लेंगी। घरेलू पर्यटन बाजार जल्दी ही पटरी पर लौट आता है, जैसा पहले भी कई बार हुआ है। लेकिन दिल्ली एक गंतव्य और ट्रांजिट हब दोनों है, इसलिए इसका असर अगर दिखेगा भी तो बहुत कम समय के लिए रहेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved