img-fluid

AAP के पूर्व मंत्री संदीप बाल्मीकि ने ज्वाइन की BJP, 3 घंटे में ही पार्टी दिखाया बाहर का रास्ता, जानें वजह

August 11, 2024

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (AAP) की दिल्ली सरकार (Delhi Government) में पूर्व मंत्री (Former minister) संदीप वाल्मीकि ( Sandeep Balmiki) को भाजपा (BJP) में शामिल होने के तीन घंटे बाद ही निकाल दिया गया. हरियाणा (Haryana) के पंचकूला में शनिवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief Minister Naib Singh Saini) की मौजूदगी में संदीप ने अपने साथियों के साथ भाजपा का दामन थामा था. सीएम ने खुद उन्हें पार्टी ज्वाइन कराई थी. लेकिन 3 घंटे बाद ही पार्टी से उनकी छुट्टी कर दी गई.



जानें क्यों पार्टी ने 3 घंटे में निकाला

दरअसल, सीएम नायब सिंह सैनी के पटका पहनाने की फोटो वायरल होने के कुछ देर बाद सोशल मीडिया में संदीप वाल्मीकि के विवादों से जुड़ी पुरानी खबरें शेयर होने लगीं. इसकी भनक मिलते ही भाजपा ने एक्शन लिया. आरोप है कि संदीप ने खुद पर लगे गंभीर आरोपों से संबंधित तथ्य छुपाए और पार्टी को गुमराह किया. इसके बाद पार्टी ने उन्हें निकाल दिया.

बीजेपी ने क्या कहा

भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया की ओर से जारी पत्र में जानकारी दी गई है कि दिल्ली के पूर्व मंत्री संदीप वाल्मीकि ने भाजपा ज्वाइन की थी, मगर उन्होंने अपनी पृष्ठभूमि छिपाई थी. तथ्य सामने आते ही भाजपा ने संदीप को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अलग कर दिया. पार्टी ने कहा कि संदीप से भविष्य में पार्टी से किसी भी रूप से कोई संबद्ध नहीं रहेगा. बता दें कि संदीप ने शनिवार शाम करीब आठ बजे पार्टी के पंचकूला स्थित कार्यालय में भाजपा में शामिल हुए थे और करीब 11 बजे उन्हें पार्टी से बाहर निकाल दिया गया. संदीप मूल रूप से सोनीपत के रहने वाले हैं.

दरअसल, संदीप वाल्मीकि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री थे. साल 2016 में राशन कार्ड बनाने के विवादित मामले में एक महिला ने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने संदीप को मंत्री पद से हटाने के साथ पार्टी से भी निकाल दिया था.

Share:

  • शाहरुख खान को लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में मिला अचीवमेंट अवॉर्ड, हाथ जोड़ भारत को किया याद

    Sun Aug 11 , 2024
    नई दिल्ली: देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी शाहरुख खान के नाम का डंका बजता है. एक्टर की इंडिया में जितनी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, उतना ही विदेशों में भी उनका क्रेज है. बीते शनिवार को शाहरुख खान को 77वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. एक्टर को स्विट्जरलैंड […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved